श्रद्धालुओं में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत कछियाना स्थित प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए बेशकीमती मूर्तियां, धन पेटीएम समेत अन्य सामान चुरा कर ले गए। जब इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को लगी तो वह आक्रोशित हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पतासाजी में जुच गई है।
जानकारी के मुताबिक प्राचीन शिव कल्याण मंदिर के पुजारी नरेंद्र गौतम बुधवार रात पूजा-आरती करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। गुरुवार सुबह मंदिर पहुंचे तो मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ पड़ा था। श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की मूर्ति, दुर्गा जी की प्रतिमा, गौरी गणेश, लड्डू गोपाल के साथ डमरु, घंटी, भागवान की 3 थाली गायब थी।
चोरों ने मंदिर के अंदर रखी एक दान पेटी और दूसरी साई दरबार के पास रखी दान पेटी का ताला तोड़कर दोनों पेटियों में अनुमानित 6 से 7 हजार रुपए की रकम भी चुरा लिए। बताया जाता है कि मंदिर में एक साल में यह तीसरी चोरी की वारदात है। जब इसकी जानकारी श्रद्धालुओं को लगी तो उनमें आक्रोश देखने को मिला। उनका यह भी आरोप था कि पुलिस यहां गश्त नहीं करती है जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हो चुके हैं।