तम्बाकू एवं धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक: डॉ. जैन

जिले में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मना

सिंगरौली : विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आज जन जागरूकता अभियान के तहत रैली एव शपथ समारोह आयोजित हुआ। यह आयोजन जिला चिकित्सालय एवं सामदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवसर एवं चितरंंगी में किया गया था।इस अवसर पर सीएमएचओ एवं प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. एनके जैन ने रैली उपरांत संबोधित करते हुये कहा कि तम्बाकू एवं गुटका, धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है।

इसके व्यसन से हर किसी को बचना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि लोगों को इसके प्रति जागरूक करना आवश्यक है। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने तम्बाकू से दूरी बनाने का संकल्प लिया और दूसरों को समझाइश देने के लिए शपथ लिया। इस अवसर पर कार्यक्र म स्वास्थ्य सेवक मौजूद थे। इसी तरह देवसर-चितरंगी में भी विश्व तम्बाकू दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मोटरसाइकिल के टक्कर से दो महिलाएं घायल
जियावन थाना क्षेत्र के चरकी गांव में तेज बाईक सवार चालक ने दो महिलाओं को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनो महिलाएं पैदल जा रही थी। घायलों को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सीएससी देवसर के बाद जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ग्राम चरकी निवासी बब्बी सिंह गोंड़ उम्र 65 वर्ष एवं मनगिरिया उम्र 60 वर्ष आज शाम घर के समीप कही पैदल जा रही थी कि एक बाईक सवाल चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घायल महिलाओं की हालत गंभीर हैं।

Next Post

जिले में अब तक डेढ़ लाख क्विंटल गेहॅू की हुई खरीदी

Sat Jun 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 73 हजार क्विंटल सरसों की भी हुई खरीदी, समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए अंतिम तिथि 26 जून तक सिंगरौली : जिले में समर्थन मूल्य के तहत अब तक कुल तकरीबन डेढ़ लाख क्विंटल गेहॅू एवं 73 हजार […]

You May Like