73 हजार क्विंटल सरसों की भी हुई खरीदी, समर्थन मूल्य उपार्जन के लिए अंतिम तिथि 26 जून तक
सिंगरौली : जिले में समर्थन मूल्य के तहत अब तक कुल तकरीबन डेढ़ लाख क्विंटल गेहॅू एवं 73 हजार क्विंटल सरसों 48 खरीदी केन्द्र समितियों के माध्यम से की जा चुकी है। वही गेहॅू एवं सरसों खरीदी की तिथि बढ़ाते हुये 26 जून तक कर दी गई है।सहकारिता प्रभारी उपायुक्त सिंगरौली पीके मिश्रा के अनुसार जिले में खरीदी केन्द्र के कुल संख्या 48 है। जहां अभी तक डेढ़ लाख क्विंटल से अधिक समर्थन मूल्य के तहत गेहूॅ का उपार्जन 61 सौ से अधिक किसानों से किया जा चुका है।
गेहूॅ खरीदी का कुल लक्ष्य ढाई लाख क्विंटल है। पिछले वर्ष 2023 में 1 लाख 39 हजार क्विंटल गेहूॅ की खरीदी की गई थी। उन्होंने बताया कि गेहॅू की दर 24 रूपये प्रति क्विंटल है। साथ ही अभी तक 7393 किसानों से 72902 क्विंटल सरसों की भी खरीदी 56 सौ रूपये प्रति दर से समितियों में की जा चुकी है। सहकारिता प्रभारी उपायुक्त के अनुसार समर्थन मूल्य के तहत गेहॅू एवं सरसों उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई तक तय की गई थी। लेकिन अब उक्त अनाजों की खरीदी के लिए तिथि प्रदेश स्तर से बढ़ाई गई है। जहां अब 26 जून तक खरीदी केन्द्रों में गेहूॅ एवं सरसों का उपार्जन किया जाएगा।