पत्नी को मौत के घाट उतारकर कुएं में दफन कर दिया

*पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराके खुद उसके साथ ढूंढने के भी नाटक करता रहा*

ग्वालियर। पति पत्नी के बीच शक के चलते पति ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और उसका शव अपने ही खेत की जमीन में गाड दिया। मामले को उलझाने के लिए पति खुद ही थाने पहुंचकर अपने पत्नी के गुमशुदगी।की रिपोर्ट दर्ज करा आया। जब पत्नी के परिजनों ने पुलिस पर पति के खिलाफ दबाब बनाया तब पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की तब पति ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया ही पुलिस भी दंग रह गई। पति द्वारा मिली जानकारी पर ही पुलिस ने गड्ढे को खुदवा कर लाश बाहर निकाल कर बरामद किया और पोस्ट मोर्टम के लिए भेज दिया।

बिलौआ थाना क्षेत्र के जौरासी गांव में रहने वाला सोनू उर्फ जनवेद सिंह यादव की शादी मुरैना महाराजपुर की रहने वाली प्रगति यादव से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। दोनों बच्चे अपने नाना नानी के यहां गए हुए थे तभी पति और पत्नी में विवाद हो गया विवाद के दौरान 8 तारीख को पति ने पत्नी को मार के अपने होटल के पीछे बने खुद के खेतों में एक बड़े गड्ढे के अंदर 4 फीट का गड्ढा खोदकर अपनी पत्नी के शव को गाढ़ दिया और खुद 13 जुलाई को थाने पहुंचकर पत्नी की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई मृतिका के परिवार वालों को उसके पति पर पहले से ही शक था तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन थानों वालों ने उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया तो उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की तब जाकर पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके पति को उठाया और थाने ले आए जब उससे पूछताछ की तो उसने पहले पुलिस को गुमराह किया फिर सख्ती से पूछताछ करने पर वहां टूट गया और पूरी कहानी पुलिस को सुनाई।उसने पुलिस को बताया कि उसको अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होता था क्योंकि पत्नी अक्सर घर से चली जाती थी इसलिए उसका विवाद हुआ था और उसने उसकी मारपीट कर दी थी। मौत होने पर वहां अपने खेतों में ले गया और उसे जमीन के अंदर गाढ़ दिया इसके बाद पुलिस उसे उसी गड्ढे पर लेकर पहुंची और खुदाई कर लाश को बाहर निकाल और लाश बरामद होने पर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया। मृतिका के परिवार वालों का आरोप है कि शादी के बाद से उसके पति का रवैया ठीक नहीं रहा और आए दिन वहां उनकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करता था जिसे लेकर वहां समझाने पहुंचे तो उनके साथ भी उसने मारपीट की थी परिवार वालों का कहना है कि अगर पुलिस उस समय उनकी शिकायत सुन लेती तो शायद आज उनकी बेटी जिंदा होती। वहीं एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा का कहना है कि पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए शव को बरामद कर लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा होगा और आरोपी ने हत्या कैसे की इसका पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Post

बारिश के समय निर्माणाधीन ओव्हर ब्रिज मार्ग से पैदल चलना आसान नही

Wed Jul 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मंथर गति से चल रहा ओव्हर ब्रिज बरगवां का निमाणकार्य, डायवर्सन मार्ग कीचड़ में तब्दील नवभारत न्यूज बरगवां 24 जुलाई। स्थानीय नगर में रेलवे का ओव्हर ब्रिज निर्माणाकार्य मंथर गति से चलने के कारण डायवर्सन सड़क कीचड़ […]

You May Like