एस्केलेटर पर भी समान उठा रहे यात्री
जबलपुर: मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 के बाहर लगाए गए एस्केलेटर काफी समय से बंद पड़ी हुई है। वर्ल्ड क्लास बनाए जा रहे रेलवे स्टेशन के एस्केलेटर बंद रहने के कारण सफर में जाने एवं आने वाले लोगों को भारी भरकम सामान सीढ़ियों के रास्ते लेकर उतरना और चढ़ना पड़ता है। यही मंजर मंगलवार की दोपहर छह नंबर प्लेटफार्म के बाहर देखने को मिली। अपने सामान से भरे हुए बैग बड़ी मुश्किल से उठाते हुए वह सीढि़यां चढ़कर प्लेटफार्म पर पहुंचे।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर दो एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई थी। जो ज्यादातर बंद ही रहती हैं। रेलवे की तरफ से एक एस्केलेटर छह नंबर प्लेटफार्म गेट और दूसरा एस्केलेटर रेलवे स्टेशन की मेन एंट्री पर लगाया गया है। फिलहाल एस्केलेटर बंद होने की समस्या पर अधिकारियों का तर्क है कि तकनीकि खराबी के चलते अभी फिलहाल एस्केलेटर बंद है इसे शीघ्र ही चालू कर दिया जाएगा। रेलवे जल्द ही एस्केलेटर के पास स्टाफ रखने की योजना भी बना रहा है। लेकिन अभी कोई मौजूद नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ता है।
इधर पार्सल गेट से निकल रहे यात्री
प्लेटफार्म प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर बने पर पार्सल लाने ले जाने के लिए बने द्वार से आम यात्री बेधड़क आ जा रहे हैं। यही नहीं इस गेट से ऑटो चालक भी धड़ल्ले से सवारियां बटोर रहे हैं। रेलवे की तरफ से कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं रहने के कारण आमजन बिना सुरक्षा जांच कराए इस गेट से आना-जाना कर रहे हैं। यही लोगो के आने-जाने से यहां रखे पार्सल को भी नुकसान पहुंचने का भय बना रहता है।