जबलपुर: गोरखपुर थाना अंतर्गत कुम्हार मोहल्ला में बदमाशों ने युवक से शराब पीेने के लिए रूपए की डिमांड की जब पूरी नहीं हुई तो तलवार से हमला कर दिया। इसके बाद स्कूटियों में तोडफ़ोड़ कर भाग गए।
पुलिस के मुताबिक कृष्णा चक्रवर्ती 23 वर्ष निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी लालजी का बाड़ा कुम्हार मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्वारीघाट दर्शन करके अपनी मौसी के लडक़े राहुल के साथ वापस अपने घर सिंधी केम्प हनुमानताल जा रहा था तभी कुम्हार मोहल्ला कैलाश चक्रवर्ती मामा के घर के बाहर पहुंचा शिवा चक्रवर्ती शराब पीने के लिये एक हजार रूपये मांगने लगा शिवा ने उसकी गर्दन पकड़ लिया और हाथ घूसों से मारने लगा अमन घर के अंदर से तलवार लेकर आया उस पर हमला कर दिया। इसके बाद ईंट पत्थर एवं डंडे से हमला कर ं एक्सिस स्कूटियों में तोडफ़ोड़ कर दी।