सात लाख की प्रतिबंधित दवाईयों का पकड़ा गया था जखीरा
जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए प्रतिबंधित दवाईयों का करीब सात लाख का जखीरा पकड़ा था। इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें रविवार को पुलिस ने कोर्ट मेें पेश किया और रिमांड की डिमांड कर दी। जिसके बाद कोर्ट ने एक की रिमांड दी जबकि दूसरे को जेल भेज दिया है। अब रिमांड में नशे का सौदागर नए राज उगलेगा। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है प्रतिबंधित दवाईयां कहां से आई और इनकी सप्लाई कहां होने वाली थी और इस कारोबार में कौन-कौन शामिल है समेत अन्यु बिन्दुओं पर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
विदित हो कि नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में काईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज टीम द्वारा यादव कालोनी रामनगर में विक्की द्वारा किराए पर किए गये मकान में छापेमारी की गई थी जहां अवैध रूप से प्रतिबंधित दवा कोरेक्स सीरप विक्रय करने के लिए भंडारण किया गया था। घेराबंदी के दौरान विक्की चौधरी 30 वर्ष निवासी सरकारी कुंआ, महाराणा प्रताप चौक हनुमानताल एवं विनोद कुमार कोरी 38 वर्ष निवासी शीतलामाई मंदिर घमापुर को पकडा गया था। तलाशी लेने पर कमरे के अंदर प्रतिबंधित कोरेक्स सीरप और नींद की दवाईयों का जखीरा मिला था जिनकी कीमत करीब सात लाख रूपए थी।
तीन दिन की रिमांड में विनोद, विक्की गया जेल
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सतीश झारिया ने बताया कि दोनों आरोपी विनोद कोरी एवं विक्की चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से विनोद को तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है जबकि कोर्ट ने विक्की को जेल भेज दिया है। पूछताछ में नए खुलासे होने की उम्मीद हैं।
चिंटु के मकान में होता था कारोबार
पूछताछ में यह बात सामने आई कि दवा विनोद कुमार कोरी के द्वारा मंगवा कर विक्की चौधरी के माध्यम से विक्रय करवाना पाया गया। विनोद कुमार कोरी के द्वारा प्रतिबंधित दवा के भण्डारण के लिए चिंटु उर्फ विवेक साहू से किराए पर मकान लिया गया था।