अब नवंबर तक चलेगी बांद्रा-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

*पमरे के बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव*

 

भोपाल. 19 अगस्त। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल के मध्य संचालित स्पेशल ट्रेन के दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे बढ़ाए गए। इस साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी की संचालन अवधि गोरखपुर से 29 नवम्बर तक एवं बांद्रा टर्मिनल से दिंनाक 30 नवम्बर तक बढ़ाया गया है। पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार इस इस स्पेशल गाड़ी का संचालन अवधि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक ही थी। यह स्पेशल गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी एवं शामगढ़ स्टेशनों पर ठहराव होकर गंतव्य को जायेगी।

गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार गोरखपुर से सुबह 09:30 बजे प्रस्थान कर बयाना रात 22.03 बजे, गंगापुर सिटी रात 22:55 बजे, कोटा रात 01:00 बजे, भवानीमंडी 02.13 बजे, शामगढ़ 02.38 बजे आगमन होकर अगले दिन शाम 18:00 बजे बांद्रा टर्मिनल को पहुंचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनल से गोरखपुर स्पेशल ट्रेन शनिवार बांद्रा टर्मिनल से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शामगढ़ सुबह 08.48 बजे, भवानीमंडी 09.13 बजे, कोटा सुबह 10:35 बजे एवं गंगापुर सिटी दोपहर 12.45 बजे, बयाना 14.13 बजे आगमन होकर सोमवार सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 

*गाड़ी के हाल्ट:-* यह गाड़ी दोनों दिशाओं में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपपुर सेन्ट्रल, टुंडला, आगरा फोर्ट, *बयाना, गंगापुर सिटी, कोटा, भवानीमंडी, शामगढ़,* रतलाम, वड़ोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, पालघर एवं बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।

 

स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें।

 

यात्रियों से अनुरोध है कि स्पेशल ट्रेन सेवा की बढ़ी हुई अवधि का लाभ उठाएँ।

Next Post

जेल में खुली मुलाकात , जेल में भाइयों को बांधी राखी

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मण्डलेश्वर (निप्र) जेल में बन्द भाइयों को इस बार रक्षाबंधन पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए खुली मुलाकात के माध्यम से त्यौहार की खुशी मनाने का मौका मिला है।रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जेल विभाग ने […]

You May Like