जेल में खुली मुलाकात , जेल में भाइयों को बांधी राखी

मण्डलेश्वर (निप्र) जेल में बन्द भाइयों को इस बार रक्षाबंधन पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए खुली मुलाकात के माध्यम से त्यौहार की खुशी मनाने का मौका मिला है।रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जेल विभाग ने एक बंदी भाई से चार लोगों को मिलने की छूट दी हैं एक महिला के साथ 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी जेल में जाने की अनुमति दी गई। जेल विभाग ने खुली मुलाकात के लिए शानदार व्यवस्था की सहायक जेल अधीक्षक श्वेता मीणा ने बताया की सबसे पहले जेल के बाहर पंजीयन के लिए प्रहरी राजकुमार कैथवास और सोनाली चौहान के पास नाम दर्ज कराने के बाद एक सुरक्षित ग्रीन रूम में प्रहरी राधा बघेल और आकृति कटारिया मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद जेल के मुख्य द्वार से महिलाओ को अंदर भेजती है अंदर होते प्रहरी आजम खान गिनती करते है उसके बाद शानदार तरीके से सजे गलियारे से महिलाएं मुलाकात कक्ष में पहुंचती है जहाँ उनके भाई नम आंखों से उनकी आगवानी करते है यहाँ भाई बहन के मिलन का दृश्य बड़ा ही भावुक करने वाला होता है। यहाँ निर्धारित 15 मिनट में राखी बांधने की रस्म की जाती है । इस मुलाकात पर सहायक जेल अधीक्षक श्वेता मीणा और प्रधान मुख्य प्रहरी अर्जुन सिंह देवड़ा आशुतोष रोमड़े की सीधी नजर होती है।प्रहरी नरेन्द्र राजपूत भूपेन्द्र वर्मा दीपक जंजाल राहुल तिवारी सीताराम पटेल और मेहताब बामनिया जेल के अंदर की सुरक्षा संभालते है।विशेष निगरानी के लिए संदीप सिंग परिहार अंदर और बाहर दोनों ओर देखे जा सकते है । पूरी मुलाकात पर सी सी टी वी के माध्यम से भी निगरानी की जाती रही जेल कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम में विजयेंद्र वर्मा और शिवानी रैकवार की नजरे जेल के चप्पे चप्पे पर निगरानी करती रही ।जेल बाहर भी बड़ी संख्या में पुरुष देखे गए जो यहाँ मुलाकात करवाने महिलाओ के साथ आए थे ।

Next Post

हजारों लोगों के साथ धामी भी बने ऐतिहासिक बग्वाल के साक्षी

Mon Aug 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चंपावत/नैनीताल, 19 अगस्त (वार्ता) रक्षाबंधन के मौके पर जहां समस्त उत्तराखंड भाई-बहन के अटूट प्यार के बंधन में बंधा रहा वहीं कुमाऊं का एक क्षेत्र विशेष बग्वाल के अद्भुत खेल में खूनी रंग में रंगा रहा। मुख्यमंत्री […]

You May Like