दर्दनाक हादसा: दोस्त के यहां इंदौर से घूमने आये दोस्त सहित दो एमबीबीएस छात्रों की बांध मे डूबने से मौंत

सुरेश पाण्डेय पन्ना

अजयगढ़ तहसील मुख्यालय से पश्चिम की ओर लगभग 5 किलोमीटर दूर धबारी गांव है वहीं पर बांध बना हुआ है अजयगढ़ आए मेडिकल कॉलेज इंदौर के तीन छात्र आपस में जो दोस्त थे घूमने गए वहां वहां पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर में द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अरविंद प्रजापति निवासी उमरिया अभिषेक बैरवा पिता दयाराम बेरवा निवासी ग्राम पीपलखेड़ा जिला दोसा राजस्थान अपने मित्र कृष्ण गुप्ता पिता मोहनलाल गुप्ता निवासी अजयगढ़ कछियाना मोहल्ला के साथ 14 तारीख को अजयगढ़ घूमने आए थे जो दोपहर में धबारी बाध घूमने पहुंचे वहां पर उनकी चप्पल बह गई चप्पल बहते-बहते तालाब के दूसरी तरफ पहुंच गई जहां पर उतरकर दो दोस्त उठाने को पहुंचे आगे खाई होने के कारण एक लड़का पानी में गहरे में चला गया उसको बचाने के लिए दूसरा छात्र भी गहरे पानी में डूब गया मोटरसाइकिल के पास खड़ा अभिषेक बैरवा ने जब यह देखा तो चिल्लाने लगा तब वहां पर आसपास के ग्रामीण आए तब तक दोनों छात्र पानी में डूब चुके थे उनका कोई पता नहीं चल रहा था यह घटना आज दोपहर करीब 3.40 की बताई गई है ग्रामीणों की मदद से अजयगढ़ पुलिस पहुंच गई 5.00 बजे करीब पानी से उन छात्रों को बाहर निकल गया घटना की जानकारी लगते ही डॉक्टर राम भगत विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गए जैसे ही पानी से निकाला डॉक्टर राम भगत विश्वकर्मा ने मौके पर वहीं बांध के पास ही काफी प्रयास किया छात्रों को बचाने के लिए उल्टा करके पानी निकाला तरह-तरह के प्रयास करने के बाद भी उन छात्रों को बचाया नहीं जा सका उनकी पानी में ही मृत्यु हो चुकी कृष्ण गुप्ता अरविंद प्रजापति की घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी रवि सिंह जादौन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए जैसे ही नगर में पहुंची नगर में शोक की लहर दौड़ गई अस्पताल में काफी मात्रा में नगर वासी एकत्रित हो गए दोनों शवों को पीएम के लिए पीएम हाउस में रख दिया गया एवं बचे हुए छात्र अभिषेक बेरवा भी काफी घबराया हुआ है।

Next Post

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 6 दिन नही होगी डायलिसिस

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डायलिसिस मशीनों का होगा मेन्टीनेंस नवभारत न्यूज रीवा, 15 सितम्बर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 6 दिन तक डायलिसिस की सुविधा मरीजो को नही मिलेगी. डायलिसिस के लिये मरीजो को इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल मशीनो के मेंटीनेंस को […]

You May Like