सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 6 दिन नही होगी डायलिसिस

डायलिसिस मशीनों का होगा मेन्टीनेंस

नवभारत न्यूज

रीवा, 15 सितम्बर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 6 दिन तक डायलिसिस की सुविधा मरीजो को नही मिलेगी. डायलिसिस के लिये मरीजो को इंतजार करना पड़ेगा. दरअसल मशीनो के मेंटीनेंस को लेकर 6 दिन तक डायलिसिस सुविधा बंद रहेगी. हालाकि मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग में डायलिसिस सेवा संचालित है, जो चलती रहेगी.

गौरतलब है कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में प्रतिदिन 40 से 50 मरीजो की डायलिसिस की जाती है और 6 दिन बंद रहने से मरीजो को दिक्कत जरूर होगी. लेकिन मशीनो का मरम्मत होने के बाद उसी तरह से सुविधा शुरू हो जायेगी. सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय रीवा के नेफ्रोलॉजी विभाग अंतर्गत संचालित डायलिसिस यूनिट निरंतर रूप से मरीजों की डायलिसिस सेवा प्रदान कर रही है. प्रतिदिन चिकित्सालय में 40 से 50 मरीजों की डायलिसिस की जाती है. एक वर्ष में लगभग 12 हजार रोगियों को डायलिसिस की सुविधा दी जा चुकी है. मशीनों के मेन्टीनेंस तथा उन्हें विसंक्रमित करने के लिए 16 सितंबर से 21 सितंबर तक डायलिसिस की सुविधा बंद रहेगी. शासन के निर्देशों के अनुसार संक्रमण की रोकथाम के लिए यह करना आवश्यक है. डायलिसिस सेवा प्रदान करने वाली मशीन लाइंस इत्यादि को डिसइन्फेक्शन करना या संक्रमण रहित करना आवश्यक होता है. इस संबंध में नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर रोहन द्विवेदी ने बताया कि डायलिसिस सेवा मेडिकल कालेज के मेडिसीन विभाग में भी संचालित है. वह पूर्ववत चलती रहेगी. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी आकस्मिक डायलिसिस सुविधा आईसीयू में मिलती रहेगी. मशीनों का मेन्टीनेंश होने के बाद 22 सितंबर से डायलिसिस की सुविधा पहले की तरह संचालित होगी.

Next Post

दलीप ट्राॅफी: इंडिया ‘बी’ बनाम इंडिया ‘सी’ मुकाबला ड्रा

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनंतपुर 15 सितम्बर (वार्ता) कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (62) और रजत पाटीदार (42) की जुझारू पारियों के बाद रविवार को दलीप ट्रॉफी के चौथे मैच के आखिरी दिन इंडिया ‘बी’ बनाम इंडिया ‘सी’ मुकाबले को ड्रा घोषित कर […]

You May Like