डीआईजी पहुंचे वरिष्ठजन का जन्मदिन मनाने, खिल उठे चेहरे

घर पहुंचकर मनाया 74 वां जन्मदिन,  दंपति हुए प्रसन्न, अभियान की प्रशंसा

 

जबलपुर। आस्था अभियान के तहत डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने सिविल लाइन थाना अंतर्गत भसीन रेजिडेंसी निवासी एस कै बजाज का 74 वा जन्मदिवस उनके निवास पर जाकर मनाया एवं उन्हें जन्मदिवस एवं दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।  अपने जन्म दिवस एवं दीपावली के पावन अवसर पर डीआईजी श्री विद्यार्थी के अचानक उनके घर पहुंचने से बजाज दंपति बहुत अधिक प्रसन्न हुए, खुशी से उनके चेहरे खिल उठे। दंपति द्वारा  वरिष्ठजनों के सम्मान में चलाए जा रहे आस्था अभियान की प्रशंसा की गई। श्रीमती  एस के बजाज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हुए है  बजाज के पुत्र एकांश बजाज आईटी सेक्टर मैं कनाडा में कार्यरत हैं एवं पुत्री भूमिका बजाज मेडिकल सेक्टर में ब्रिटेन में कार्यरत हैं।

विदित हो कि पुलिस उप  महानिरीक्षक जबलपुर रेंज  तुषार कांत विद्यार्थी ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर रहते हुए आस्था अभियान चालू किया था। इस अभियान के अंतर्गत ऐसे सभी वरिष्ठ नागरिक जिनके बच्चे किसी नौकरी या व्यवसाय के कारण विदेश या देश के ही किसी अन्य शहरों में रह रहे हैं ऐसे वरिष्ठजनों को एकाकीपन का एहसास ना हो यही मंशा रखते हुए यह अभियान चलाया है। इसके अंतर्गत जब भी वरिष्ठजनों का जन्म दिवस, विवाह वर्षगांठ, सेवानिवृत्ति या कोई अन्य महत्वपूर्ण अवसर होता है उस दौरान पुलिस परिवार के सदस्य उनके घर पर जाकर या किसी कार्यक्रम स्थल पर सम्मिलित होकर उनको सम्मानित करते है ताकि वे अच्छा महसूस कर सकें

साइबर फ्रॉड से बचने दिए टिप्स

श्री विद्यार्थी द्वारा वरिष्ठजनों को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली गई एवं किसी भी प्रकार की आवश्यकता पडऩे पर सहयोग का आश्वासन दिया गया।

 

Next Post

19 एकड़ में होटल , मॉल्स लेंगे आकार

Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विकास प्राधिकरण बेचेगा कमर्शियल प्लॉट नवंबर अंत तक पूरी होगी डेवलपमेंट की प्रक्रिया अस्पताल, मैरिज गार्डन से लेकर बड़े होटल और मॉल का होगा निर्माण   नवभारत न्यूज़ उज्जैन. प्राधिकरण का लक्ष्य विकास है. शहर धीरे-धीरे बढ़ […]

You May Like

मनोरंजन