एरिक्सन को भारती एयरटेल से मिला 4जी और 5जी विस्तार का ठेका

नयी दिल्ली 04 दिसंबर (वार्ता) दूरसंचार उपकरण आदि बनाने वाली प्रमुख कंपनी एरिक्सन का दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल से 4जी और 5जी आरएएन उत्पादों और समाधानों के लिए बहु-वर्षीय ठेका मिला है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि नए अनुबंध के अनुसार, एरिक्सन नेटवर्क परिवर्तन के लिए केंद्रीकृत आरएएन और ओपन आरएएन तैयार समाधान तैनात करेगा जो ग्राहकों को व्यापक कवरेज और नेटवर्क पर बढ़ी हुई क्षमता में मदद करेगा।
एरिक्सन अपने वर्तमान तैनात 4जी रेडियो के सॉफ्टवेयर अपग्रेड का भी काम करेगा जिससे ग्राहक अनुभव में सुधार होगा।
भारती एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने कहा, “ नवीनतम तकनीक को तैनात करने के लिए एरिक्सन के साथ रणनीतिक साझेदारी एयरटेल की नेटवर्क उत्कृष्टता की खोज का प्रमाण है। यह तैनाती हमें अपने नेटवर्क की गति, विश्वसनीयता और कवरेज को और बेहतर बनाने में सक्षम बनाएगी, जिससे हमारे ग्राहकों के लिए एक असाधारण अनुभव सुनिश्चित होगा।”
एरिक्सन के दक्षिण-पूर्व एशिया, ओशिनिया और भारत के प्रमुख एंड्रेस विसेंट कहा “ यह साझेदारी विस्तार भारती एयरटेल के लिए एक मजबूत 4जी और 5जी बुनियादी ढाँचा बनाने के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाता है, ताकि इसके ग्राहक आधार की कनेक्टिविटी ज़रूरतों को पूरा किया जा सके। इसमें नए 5जी उपयोग के मामले भी शामिल हैं। हम भारती एयरटेल के साथ मिलकर उनके ग्राहकों को बेहतरीन उपयोगकर्ता अनुभव प्रदान करने के लिए काम करेंगे।”

Next Post

अंडर-19 एशिया कप: पाकिस्तान ने जापान को 180 रनों से हराया

Wed Dec 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुबई 04 नवंबर (वार्ता) मोहम्मद रियाजुल्लाह (नाबाद 66), शाहजेब खान (45) और फहम-उल-हक (34) की शानदार पारियों के बाद मोहम्मद हुजैफा (पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने बुधवार को अंडर-19 एशिया कप के 11वें […]

You May Like