2 करोड़ से अधिक कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त, 2 आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सरपंच फरार
नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई
2 करोड़ से अधिक का मादक पदार्थ जब्त
नव भारत न्यूज
नीमच. प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नारकोटिक्स विंग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जब्त किया, जिसकी कीमत 2 करोड़ 20 लाख से अधिक आंकी गई है. इसके साथ ही एम.डी. बनाने में उपयोग किए जा रहे उपकरण जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक पूर्व सरपंच फरार हो गया.
पुलिस उप महानिरीक्षक महेशचंद जैन ने बताया कि विंग को मुखबिर से गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. इस पर टीम ने नीमच फोरलेन बायपास रोड पर घेराबंदी कर होण्डा शाइन बाइक एमपी 14 एनएफ 5470 को रोका, जिसमें दो आरोपी सवार थे. तलाशी के दौरान 800 ग्राम एमडी बरामद की गई, जिसकी कीमत 1 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल के लिए काम कर रहे थे, जो अपने घर में ही एमडी बना रहा था. जब पुलिस ने ग्राम हिंगोरिया का खेड़ा में पूर्व सरपंच दिनेश मोहेल के घर दबिश दी, तो वह मौके से फरार हो गया. जांच में पानी की हौद में छुपाए गए एमडी बनाने के उपकरण और 60 लाख रुपए मूल्य की मादक पदार्थ बरामद हुई. वहीं पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा ने बताया कि यह प्रदेश में मादक पदार्थों के खिलाफ की गई सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है.
बक्स…
इस अभियान के तहत पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में, एडीजी केपी व्यंकटेश्वर राय, डीआईजी महेशचंद जैन, एसपी सूरज वर्मा और एएसपी मांगू अजनार के नेतृत्व में यह बड़ी कार्रवाई की गई.