एनकेजे थाने की पुलिस के मुताबिक, हीरा गंज निवासी 36 वर्षीय अंकुर जायसवाल और उनकी 25 वर्षीय बहन तवसी मझगवां से खाना पार्सल लेकर लौट रहे थे।
सुर्खी डैम के मोड़ पर सामने से आ रहे रेत से भरे हाईवा से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक अंकुर के पेट में स्टीयरिंग घुस गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तवसी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। क्रेन की मदद से कार को काटकर अंकुर के शव को निकाला गया।
घायल तवसी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवा छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।