हाईवा- कार की टक्कर, युवक की मौत, महिला घायल

कटनी: सुर्खी डैम के पास मंगलवार देर रात कार और रेत से भरे हाईवा में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई।
एनकेजे थाने की पुलिस के मुताबिक, हीरा गंज निवासी 36 वर्षीय अंकुर जायसवाल और उनकी 25 वर्षीय बहन तवसी मझगवां से खाना पार्सल लेकर लौट रहे थे।

सुर्खी डैम के मोड़ पर सामने से आ रहे रेत से भरे हाईवा से उनकी कार की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक अंकुर के पेट में स्टीयरिंग घुस गई। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। तवसी का हाथ फ्रैक्चर हो गया। क्रेन की मदद से कार को काटकर अंकुर के शव को निकाला गया।

घायल तवसी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद हाईवा छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा को जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Next Post

चार ब्रिज, कन्वेंशन सेंटर, स्टार्टअप पार्क के प्रस्ताव

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आईडीए का बजट आज होगा पेश इंदौर:आईडीए अपना सालाना बजट आज पेश करेगा. बजट में मुख्य रूप से स्टार्ट अप पार्क और कन्वेंशन सेंटर बनाने का प्रस्ताव है. साथ शहर में गैर योजना मद से चार पुल […]

You May Like

मनोरंजन