भानपुरा से गायब हुई नाबालिग बालिका को मुंबई से किया बरामद
भानपुरा। पुलिस द्वारा कस्बा भानपुरा से गुम नाबालिक बालिका को बांद्रा मुम्बई से बरामदगी करने में सफ़लता प्राप्त की
दिनांक 04.01.2025 को थाना भानपुरा पर एक फरियादिया निवासी-फतेहपुर थाना रामगंजमण्डी जिला-कोटा ग्रामीण (राजस्थान) ने रिपोर्ट किया कि अपनी नाबालिक लडकी सानिया (बदला हुआ नाम) को उसकी नानी के घर भानपुरा से बिना बताये कही चली जाने की रिपोर्ट की जिस पर थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 13/2025 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना अपहृता के बारे में जानकारी एवं फोटो ग्राफ्स प्रसारित कराये। विभिन्न माध्यमों से जानकारी शेयर की गई। सरगर्मी से तलाश कराई गई। अपहर्ता की तलाशी के दौरान अपहर्ता के मुम्बई मे होने की सूचना मिली जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील तथा स्ष्ठह्रक्क गरोठ राजाराम धाकड को अवगत कराया जाकर निर्देशानुसार थाने से एक विशेष टीम गठित कर जीआरपी बांद्रा पुलिस से सम्पर्क किया गया। विशेष टीम को अपहर्ता के परिजनो के साथ बांद्रा मुम्बई के लिए रवाना किया गया। जहां पर अपहृता को बरामद कर थाना भानपुरा लेकर आये। प्रकरण मे बालिका/परिजनों से पूछताछ कर अग्रीम कार्यवाही जारी है। अपहर्ता बालिका मानसिक रूप से कमजोर भी है। मोबाइल फोन, आधारकार्ड भी बच्ची के पास नहीं था। ज्ञात हो कि पूर्व मे भी दिनांक 01.08.2024 अपहर्ता बिना बताये कही चली गई थी। जिस पर थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 272/2024 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अपहर्ता को रतलाम से दस्तयाब किया गया था।
उक्त सराहनीय कार्य में भानपुरा पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी, उनि जोरसिहं डामोर, प्रआर 528 मनीष शर्मा, महिला प्रआर 938 संगीता चौधरी पुलिस गांधीसागर, आर 764 दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।