देवरा कांड: बवाल के पांचवे दिन प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

विधायक के जिद के आगे झुका प्रशासन, सुबह से लेकर शाम तक चली कार्यवाही

नवभारत न्यूज

रीवा, 23 नवम्बर, मऊगंज जिले के देवरा महादेवन शासकीय जमीन में किये गये अतिक्रमण को लेकर क्षेत्रीय विधायक की जिद के आगे जिला प्रशासन झुका. शनिवार की सुबह भारी पुलिसबल की मौजूदगी में बाउंड्रीवाल बनाकर किये गये अतिक्रमण को तोड़ दिया गया. सुबह 8 बजे से लेकर शाम तक कार्यवाही जारी रही. उधर नईगढ़ी रेस्ट हाउस में विधायक नजरबंद रहे.

कार्यवाही के दौरान रीवा रेंज के डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय एवं कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. उल्लेखनीय है कि महादेवन मंदिर की भूमि पर किये गये अतिक्रमण को लेकर मऊगंज के भाजपा विधायक प्रदीप पटेल पिछले चार दिन से अपनी बात पर अड़े हुए थे. 19 नवम्बर को खुद जेसीबी लेकर पहुंच गए थे जिसके बाद जमकर बवाल हुआ था और दोनो तरफ से पत्थरबाजी की गई थी. जिसके बाद प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद से विधायक ने अन्न छोड़ कर अतिक्रमण हटाने पर अड़ गए. चार दिन तक प्रशासन मनाने में लगा रहा लेकिन विधायक अपनी बात पर अड़े रहे. विवादित स्थल के चारो तरफ भारी पुलिसबल तैनात था. शनिवार को लगभग तीन सौ से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में सुबह 8 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू हुई. लगभग 2 एकड़ में बनाई गई बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया गया. पांच जेसीबी और पांच हाइवा ट्रक कार्यवाही में लगे रहे, शाम तक कार्यवाही जारी रही. आला अफसर मौके पर मौजूद रहे.

किसी को अंदर जाने की अनुमति नही थी

विवादित स्थल पर जिस दिन से विवाद की स्थित शुरू हुई है उसके बाद से ही पुलिस ने चारो तरफ घेरा बना लिया था. कार्यवाही के पहले ही किसी को अंदर जाने नही दिया गया. गांव के अंदर जाने की अनुमति किसी को नही थी. मीडियाकर्मियो को भी कार्यवाही स्थल तक नही जाने दिया गया. सडक़ से 500 मीटर दूर तक पुलिस ने घेरा बनाया था और गांव एवं बस्ती में आने जाने वाले तीनो रास्तो को बंद कर दिया गया था. इसके साथ ही पुलिस चारो तरफ तैनात थी, पूरा क्षेत्र छावनी के रूप में बना था. खाली जगह पर बनी बाउंड्री एवं अन्य अतिक्रमण को तोड़ा गया.

कार्यवाही के बाद संतुष्ट दिखे विधायक

नईगढ़ी रेस्ट हाउस में विधायक प्रदीप पटेल को रखा गया है. शनिवार को हुई कार्यवाही से वह संतुष्ट दिखे और अधिकारियों से बातचीत की. खुद को कमरे में बंद कर रखे थे लेकिन कार्यवाही शुरू होने के बाद बाहर निकले और अपने समर्थक व कार्यकर्ताओं से मिले. अभी रेस्ट हाउस में ही है और दूध व नारियल पानी डाक्टरो की सलाह पर लिये है. बतादें कि बवाल होने के बाद से वह अन्न छोड़ दिये थे और केवल दूध-पानी ले रहे है.

अतिक्रमण का हिस्सा तोड़ा गया है: कलेक्टर

कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अतिक्रमण की बाउंड्री आज तोड़ दी गई है. इस कार्यवाही से क्षेत्रीय विधायक संतुष्ट है और सुरक्षा कारणो से उनको नईगढ़ी रेस्ट हाउस में रखा गया है. क्षेत्र में स्थिति शांतिपूर्ण है सभी के सहयोग एवं उभय पक्षो के सहमति शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाया गया है और जो घर अतिक्रमण के दायरे में है उन पर कार्यवाही न्यायालय के गाइड लाइन के अनुसार की जायेगी.

Next Post

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिम को दी बड़ी चेतावनी

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिम को चेतावनी देने के लिए यूक्रेन पर हाइपरसोनिक मिसाइल हमले का दावा किया. रूसी राष्ट्रपति ने मध्यम दूरी की हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से यूक्रेनी सैन्य ठिकाने पर हमले की बात कही. […]

You May Like