मिट्टी के लिए खूनी संघर्ष, नगर परिषद अध्यक्ष और जनपद सदस्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज

नीमच। जावद क्षेत्र में इन दिनों मिट्टी का व्यापार बहुत तेजी से हो रहा है इसमें कोई और नहीं सत्ता से जुड़े लोग ही लिप्त हैं। मंगलवार को मिट्टी के लिए भाजपा से जुड़े दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ है। इसमें पुलिस ने नगर परिषद अध्यक्ष नयागांव और जनपद सदस्य विधानसभा चुनाव में भाजपा से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले नेता पूरणमल अहीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जावद के खोर क्षेत्र में मिट्टी निकालने की बात को लेकर गेट नं. 7 फाटक के समीप बाबूलाल के खेत के पास दो पक्षों में मारपीट हुई है। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश जाट की रिपोर्ट पर पूरणमल अहीर, विनोद बोहरा, किशोर गुर्जर, विक्रम सिंह, प्रवीण नायक, राहुल नायक, गणपत अहीर के खिलाफ पुलिस ने धारा 147, 148, 307, 294, 323, 506 में प्रकरण दर्ज किया है।
वहीं पूरणमल अहीर की रिपोर्ट पर लाभचंद धाकड़, मुकेश जाट, हेमंत धाकड़ के खिलाफ 294, 323, 506, 336, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने जनपद सदस्य पूरणमल अहीर को गिरफ्तार किया है।
नहीं हो रही कार्रवाई
बीजेपी पार्टी से जुड़े लोगों के द्वारा रात भर जेसीबी से विक्रम सीमेंट के संयंत्र की खदानों से अवैध रूप से खनन कर कर मिट्टी निकाली जाती है और गांव में 10 से 15 हजार रुपए में बेच दी जाती है। मिट्टी खनन को लेकर ही बीजेपी के नेता ही आपस में भिड़ रहे हैं। इसके बावजूद भी संयंत्र और खनन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यहां हो रहा मिट्टी का कारोबार
मिट्टी के डंपर लबालब मिट्टी से भरे हुए धड़ल्ले से निकल रहे हैं। ग्राम केसरपुरा, खेड़ापति मंदिर के समीप, दामोदरपुरा क्षेत्र, खेड़ा राठोर में सीसीआई की जमीन के पास, ढाबा माता मंदिर के पीछे, बोरखेड़ी के समीप, वांगेड़ा के समीप, नयागांव की सीमा सहित अठाना क्षेत्र में भी मिट्टी का कारोबार कर रहे हैं।
मामला विवेचना में लिया
मिट्टी खनन को लेकर आपस में विवाद हुआ है, मारपीट भी हुई है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट को लेकर शिकायत की है। शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल करवाया गया है, विवेचना की जा रही है।
– जितेंद्र कुमार वर्मा, टीआई, जावद

Next Post

अवैध वसूली कर खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी!

Wed Jun 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नारकोटिक्स विंग में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर व सब इस्पेक्टर सस्पेंड नीमच। जिले में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। ये दोनों नारकोटिक्स विंग में पदस्थ हैं। निरीक्षक और उप निरीक्षक के खिलाफ विभाग को गंभीर […]

You May Like