पुतिन अगले वर्ष करेंगे भारत की यात्रा

मॉस्को, 02 दिसम्बर (वार्ता) रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन अगले वर्ष की शुरुआत में भारत की यात्रा पर नयी दिल्ली जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन को भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

क्रेमलिन के अधिकारी यूरी उशाकोव ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि रूसी राष्ट्रपति श्री पुतिन को श्री मोदी से भारत आने का निमंत्रण मिला है और उनकी यात्रा की तारीखें 2025 की शुरुआत में निर्धारित की जाएंगी।

श्री उशाकोव ने कहा, “हमारे नेताओं के बीच साल में एक बार बैठक करने का समझौता है। इस बार हमारी बारी है।” उन्होंने कहा, “हमें श्री मोदी का निमंत्रण मिला है और हम निश्चित रूप से इस पर सकारात्मक विचार करेंगे।”

श्री उशाकोव ने कहा, “हम अगले साल की शुरुआत में संभावित तिथियां तय कर लेंगे। श्री पुतिन और श्री मोदी नियमित संपर्क बनाए रखते हैं, हर दो महीने में एक बार टेलीफोन पर बातचीत करते हैं। दोनों नेता व्यक्तिगत रूप से भी बैठकें करते हैं, खासकर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों के मौके पर। जुलाई में, भारतीय प्रधानमंत्री ने 22वें रूस-भारत शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए माॅस्को की दो दिवसीय यात्रा की थी। अक्टूबर में, श्री मोदी ने ब्रिक्स समूह के शिखर सम्मेलन के लिए रूसी शहर कज़ान का दौरा किया था।”

Next Post

रोमानिया में संसदीय चुनाव में सोशल डेमोक्रेट्स ने बनायी बढ़त

Mon Dec 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चिसीनाउ, 02 दिसंबर (वार्ता) रोमानिया में सोशल डेमोक्रेट्स ने संसदीय चुनावों में 24 प्रतिशत से अधिक वोटों के साथ बढ़त बना रखी है। केंद्रीय चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार मतदान केंद्रों से 50 प्रतिशत मतों की […]

You May Like