भोपाल, 24 नवंबर. कोलार थाना पुलिस ने सड़क हादसे में मृत हुए एक युवक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है. दरअसल मृतक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक चाल का पैर फै्रक्चर हो गया था. इस हादसे में टक्कर मारने वाले युवक के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार अरविंद मीना (37) ग्राम सुहागपुर कोलार रोड पर रहता है. बीती 29 जून को दोपहर करीब एक बजे वह अपनी मोटर सायकिल से सौम्या ग्रीन की तरफ जा रहा था. वह बांसखेड़ी पेट्रोल पंप कोलार के सामने से गुजर रहे थे, तभी पल्सर बाइक पर सवार सौरभ वंशकार नामक युवक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी. इस हादसे में सौरभ वंशकार की सिर में चोट लगने के कारण मौत हो गई, जबकि अरविंद का पैर फ्रैक्चर हो गया था. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अरविंद के बयान लेकर मामले की जांच की और टक्कर मारने वाले सौरभ के खिलाफ एक्सीडें का केस दर्ज कर लिया है.