फोर व्हीलर को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

2 करोड़ रुपए मूल्य के बाराह फोर व्हीलर वाहन किए बरामद

नवभारत न्यूज

रतलाम। पुलिस ने फोर व्हीलर को बेचकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया हैं। गिरोह किराये पर मंगही गाडिय़ों को प्राप्त कर फर्जी दस्तावेज तैयार स्वयं को वाहनों को मालिक बताकर बेच देते थे।

पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड दिनेश भोजक द्वारा एक टीम का गठन कर गिरोह के सदस्यों को पकडऩे में सफलता हासिकल की हैं। पुलिस के अनुसार सुवासरा,जिला मंदसौर निवासी देवेंद्रसिंह पिता मोहनसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर रतलाम के आरोपियों दीपक पिता प्रहलाद सोनी निवासी टाटानगर रतलाम, कुलदीपसिंह पिता भंवरसिंह सिसोदिया निवासी रत्तागढख़ेड़ा थाना बिलपांक, राकेश पिता नारायण परमार निवासी सेमलिया थाना जिला झाबुआ, सैयद नाजिश अली उर्फ नज्जू उर्फ शमी पिता फारूक अली निवासी रंभा नगर डीआईजी बंगला बैरसिया रोड भोपाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने फॉर्च्यूनर गाड़ी एमपी 33 सी 4803, एक्सयूवी 500 एमपी 04 सीएम 3969,स्विफ्ट वीडीआई एमपी 09 डब्ल्युजे 5916,आई-20 एमपी 13 सीसी 2552, आई-20 जीजे 01 आरएन 5225, मारुति सफेद रंग ब्रेजा बिना नंबर, अर्टिगा एमपी 09 जेडी 5204, होंडा अमेज एमपी 43 जेडसी 2548,मारुति सियाज एमपी 04 ईसी 3341, महिंद्रा टीयूवी एमपी 43 सीए 0108, मारुति इग्निस एमपी 43 सीबीआई 415, रेनॉल्ट डस्टर एमपी 13 सीबी 2595। कुल बाराह फोर व्हीलर वाहन जब्त किए हैं। जब्त वाहनों की कुल कीमती 2 करोड़ हैं।

ऐसे करते थे वारदात

पुलिस के अनुसार आरोपीगण सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप ग्रुप एवं सीधे लोगों से संपर्क कर फाइनेंस के वाहन डाउन पेमेंट एवं किस्तों सहित खरीदते थे। वहीं अटैचमेंट तथा किराए पर लेते थे और उसके बाद में फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाडियों में स्वयं को मलिक बता कर अन्य व्यक्ति को बेच देते थे।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

निरीक्षक दिनेश कुमार भोजन थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम उप निरीक्षक प्रेम सिंह हटीला प्रधाना आरक्षक राजू अमलियार आरक्षण राकेश निनामा आर लोकेंद्र सोनी आरक्षक प्रशांत लोधी आरक्षक हेमराज डामोर आरक्षक विजय निनामा आरक्षक ललित वर्मा आरक्षक राजेश सिंगाड प्रधान आरक्षक हेमंत परमार का मामले में सराहनीय कार्य रहा।

Next Post

स्वतंत्रता दिवस समारोह के तैयारियो को लेकर बैठक आयोजित

Mon Jul 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिकारी सौपे गये दायित्वों को समय सीमा में करे पूर्णः-कलेक्टर नवभारत न्यूज सिंगरौली 29 जुलाई।राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित होगा। जिसके तैयारियों को […]

You May Like