सिंगाजी थर्मल में उठीं आग की लपटें,करोड़ों का नुकसान

 

नवभारत न्यूज

खंडवा। संत सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना के टीपी नंबर 7 में  अचानक भीषण आग लग गई। इससे लाखों रुपए के नुकसान की खबर है। कुछ समय बिजली का उत्पादन भी प्रभावित हुआ है। आग कैसे लगी ?इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है । हालांकि बेल्ट गर्म होने के कारण इस तरह की संभावना बताई जा रही है। परियोजना में समय रहते आग पर काबू पा लिए जाने की भी खबर है। इससे भी भीषण आग पहले लग चुकी है, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ था। इसके बावजूद पावर स्टेशन में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम नहीं है।

गनीमत है काबू में आ गई आग गनीमत है कि आग से उतना ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, जैसी संभावना थी।  फिर भी आग के जिम्मेदार अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। सिंगाजी थर्मल पावर में बड़े-बड़े कांड होते हैं, लेकिन इन्हें दबा दिया जाता है।

बड़े घोटाले भी दब गए पहले भी कोयले की सैंपलिंग बदलने संबंधी मसले पर कंपनी को करोड़ों या कहें अरबों रुपए की चपत लगी थी। लेकिन छोटे अधिकारियों को उलझाकर इस मामले को दबा दिया गया। जांच अभी भी चल रही है, लेकिन ठंडे बस्ते में पड़ी है।

अल सुबह लगी आगनई बात करें तो 6 नंबर कन्वेयर बेल्ट जला है। मौके पर मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अधिकारी और फायरफाइटर की गाडिय़ां पहुंच गए थे। सभी ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग सुबह से लगी हुई थी।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

Sat May 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 11 मई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल […]

You May Like