नगर परिषद में बुधवार बाजार में व्यवस्थाओं को लेकर कार्रवाई की तथा पॉलिथीन जप्त किया 

ओंकारेश्वर ( नि प्र )वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा जनप्रतिनिधियों के सुझाव पर नगर परिषद सीएमओ संजय गीते ने हर बार की तरह इस बार भी प्रति सप्ताह बुधवार लगने वाला हार्ड बाजार में कर्मचारी स्वच्छता अभियान के लिए सभी को जागरूक किया तो वही पॉलिथीन व अन्य सामग्रियों को जप्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए आवारा मवेशियों के संबंध में भी सीएमओ ने अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर अनावश्यक बुधवार बाजार में अव्यवस्था फैलाने वाले मवेशियों को मार्गो से हटाया तथा पशुपालक को अपने घरों में मवेशी बढ़ने तथा व्यवस्था करने के निर्देश जारी किया

नगर परिषद अध्यक्ष मनीष परिहार ने कहा कि पूर्व में भी बाजार के दौरान पुराने बस स्टैंड एवं गधा चौराहे के बीच 12 से 5 वाहनों की आवाजाई बंद कराई थी कर्मचारियों को भी लगाया गया था इस प्रकार व्यवस्था फिर से की जा रही है कर्मचारियों को लगाया गया है ड्यूटी पर सभी दुकानदारों व शहर वासियों से अपील भी की जा रहे कि निकाय के कचरा वाहन में कचरे को डालें तथा कर्मचारियों को सहयोग प्रदान करें बाजार में टंकियां पर भी पानी एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई है

ठाकुर मंगल सिंह ने कहा सांची दूध अमूल दूध पानी बेचने वाली कंपनियां सभी प्लास्टिक का उपयोग कर रही हैं I बड़ी-बड़ी कंपनी करें तो सही और आम नागरिक करें तो यह गलत, यह नहीं होना चाहिए प्लास्टिक पूरी तरह से बंद करने पर विचार किया जाना चाहिए कोर्ट के निर्देशों का पालन कंपनियां नहीं करती

कालूराम केवट ने कहा ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में नालियों में बोतल एवं पॉलीथिन अडने के कारण सफाई कर्मचारियों को भी सफाई में काफी परेशानी होती है निकाय द्वारा निरंतर स्वच्छता एवं पॉलीथिन को लेकर अभियान चलाकर जुर्बाना आरोपित करना प्रारंभ करना चाहिए

गोविंदा हटवाल ने कहा अध्यक्ष सीएमओ के निर्देशन में बुधवार बाजार कार्रवाई कर ₹500 का जुर्माना आरोपित किया तथा लगभग 10 किलो पॉलिथीन जप्त की लोगों को समझाई थी आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी

Next Post

निजी स्कूल संचालको ने शिक्षा के नाम पर मचाई खुली लूट

Wed Jun 26 , 2024
विधायक हनी बघेल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर विभागीय अधिकारियों के साथ दोषी स्कूल संचालकों पर की कार्यवाही की मांग कुक्षी।नवीन शिक्षा सत्र शुरू होते ही शिक्षा के मंदिर धन कमाने का जरिया बनकर निजी स्कूल संचालकों की खुली लूट फिर शुरू हो गई।स्कूलों और दुकानदारों के गठजोड़ के चलते […]

You May Like