मारपीट करने वाले पति पर दर्ज हुआ केस
भोपाल, 14 नवंबर. ईंटखेड़ी थाना स्थित अचारपुरा की एक फैक्टरी में रहने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और परिजनों के बयान के बाद पुलिस ने पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. जांच में पता चला कि घटना के समय पति ने महिला के साथ मारपीट की थी, जिसके कारण उसके गले में सुपारी अटक गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी. जानकारी के अनुसार सीमा जाटव पत्नी सोनू जाटव (26) अचारपुरा स्थित एक फैक्टरी में रहती थी. उसका पति सोनू उसी फैक्टरी में काम और चौकीदारी करता है. दंपति को दो बच्चे भी हैं. पिछले महीने 13 अक्टूबर को सीमा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पति ने पुलिस को बताया था कि जब वह कमरे में पहुंचा तो सीमा बेसुध अवस्था में मिली. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. महिला की मौत तीस साल से कम होने के कारण उसे नवविवाहिता माना गया और जांच एसडीओपी को सौंपी गई थी. पत्नी को परेशान करता था पति मर्ग जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मृतका के मायके वालों के बयान लिए तो पता चला कि पति सोनू जाटव नशे का आदी है. वह सीमा के साथ मारपीट भी करता था. परेशान होकर सीमा बाजपेयी नगर मल्टी स्थित अपने मायके चली गई थी. वापस लौटने के बाद भी पति के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया था. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी घटना पुलिस ने बताया कि जिस फैक्टरी में सीमा और सोनू रहते थे, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस ने जब घटना वाले दिन के फुटेज निकाले तो उसमें सोनू जाटव पत्नी के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिया. उस वक्त सीमा ने गुटखा खाया था. मारपीट के दौरान सुपारी उसके गले में फंस गई थी, जिससे सांस रुकने से मौत हो गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण सांस रुकना बताया गया था. इस आधार पर पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.