जांच टीम के आने से पहले माडल रोड़ पर किया डामर का पैचवर्क

रीवा और मऊगंज की सडक़ो के गढ्डे देखे जांच अधिकारी ने, नक्शा देख कर कमरे के अंदर बन रही जांच रिपोर्ट

नवभारत न्यूज

रीवा, 10 सितम्बर, एसीएस पीडब्ल्यूडी ने रीवा संभाग की सडक़ो का निरीक्षण करने के निर्देश दिये. जांच टीम आने के पहले ही सडक़ो में लीपापोती शुरू हो गई. पीडब्लयूडी के अधिकारियों और ठेकेदारो के सांठगांठ से सडक़ के गढ्डे पर पैचवर्क किया गया. करोड़ो की लागत से बनी शहर के एक छोर से दूसरे छोर को जोडऩे वाली माडल सडक़ में गढ्डे हो गये. जांच टीम को गढ्डे न दिखे, इसके लिये डामर का पैचवर्क किया गया.

जांच टीम आने के पहले चोरहटा से रतहरा तक जहा पर भी गढ्डे थे या गिट्टी निकली थी वहा दिन-रात एक करके डामर का लेप लगा दिया गया. जबकि सडक़ो को बने अभी तीन साल भी नही हुए और गारंटी में सडक़ है. मजे की बात यह है कि इसका निरीक्षण भी जांच टीम ने नही किया, गुरूवार को कर सकते है. इसी तरह अन्य सडक़ो में भी गढ्डे पाटे गये है. माडल सडक़ बनने के साथ ही उखडऩे लगी थी. रीवा संभाग की एमपीआरडीसी, लोक निर्माण और नेशनल हाइवे की सडक़ो की जांच करने दो अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी गई. दोनो अधिकारी रीवा पहुंचकर सडक़ो का हाल मौके पर देखा. रीवा-मऊगंज की सडक़ो का निरीक्षण कर फोटो लोकपथ एप में लोड़ भी किया गया. जांच रिपोर्ट एसीएस लोक निर्माण विभाग को सौपी जायेगी. गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग के एसीएस के.सी गुप्ता ने सडक़ो की हालत जानने के लिये अधिकारियों को भेजा है. छिंदवाड़ा के एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक आशीष पटेल रीवा संभाग की एमपीआरडीसी सडक़ो की जांच कर रहे है. तो वही पीडब्ल्यूडी एवं एनएच की सडक़ो की जांच जबलपुर लोक निर्माण में पदस्थ अधीक्षण यंत्री के.के लक्षे कर रहे है. सोमवार एवं मंगलवार को रीवा पहुंचकर सडक़ो का निरीक्षण किया. रीवा एवं मऊगंज की सडक़ो की जांच पड़ताल की गई. बताया गया है कि रायपुर कर्चुलियान से सीतापुर, पन्नी एवं पन्नी से मऊगंज सडक़ का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही मऊगंज से कुसमी जाने वाली सडक़ का भी निरीक्षण किया गया और रीवा-सिरमौर, बैकुण्ठपुर, लालगांव कटरा सडक़ का निरीक्षण एक टीम ने किया. जांच के दौरान सडक़ो में गढ्डे पाये गये, जिसकी फोटो एप में लोड़ की गई, एक तरह से जांच की खानापूर्ति की गई है. संभाग की सडक़ो का निरीक्षण करने के बाद जांच रिपोर्ट मुख्यालय को दी जायेगी. जांच में देखा गया किस तरह के गढ्डे है और कहा-कहा गढ्डे है. अधीक्षण यंत्री के.के लक्षे मंगलवार की शाम जांच करने सीधी पहुंच गये. सीधी और सिंगरौली की जांच करने के बाद वहा से वापस लौट कर फिर रीवा की जांच करेगे. आरोप है कि अधिकारी होटल में बैठकर जांच रिपोर्ट बना रहे है.

Next Post

‘गाजा में वास्तविक बदलाव के लिए काम कर रहा है ऑस्ट्रेलिया’

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कैनबरा, 10 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा है कि गाजा की स्थिति में वास्तविक बदलाव देखने के लिए दबाव बनाने के वास्ते ब्रिटेन सहित कई साझेदारों के साथ काम कर रहा है। […]

You May Like