ग्वालियर पुलिस का बड़ा एक्शन, होटल-गेस्ट हाउस में पकड़े गए युवक-युवतियां

ग्वालियर। पुलिस ने एक होटल और गेस्ट हाउस में छापा मारकर पर सेक्स रैकेट से जुड़े संदिग्ध चार युवतियां और कुछ युवकों को पकड़ा है. यहां कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है. यह पूरा मामला पड़ाव थाना क्षेत्र का है. जहां गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापामार सभी को हिरासत में लिया. ग्वालियर के पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन चार नंबर के पास कुछ होटल और गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलता है.

ग्वालियर के पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन चार नंबर के पास कुछ होटल और गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट चलता है, जिसकी सूचना पर पुलिस महिला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और होटलों और गेस्ट हाउस पर छापामार कार्रवाई की तो पुलिस को दो गेस्ट हाउस में कुछ महिलाएं और युवकों के साथ कुछ आपत्तिजनक चीज भी मिली हैं. जिसके बाद पुलिस ने चार महिलाएं और दो युवकों को हिरासत में लेकर.

पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालकों को वार्निंग दी है कि दोबारा यदि ऐसा कुछ पाया जाता है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोग और आम पब्लिक की शिकायत मिलती रहती है. जिसको लेकर पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई करती है. इससे पहले भी पड़ाव थाना पुलिस ने एक सेक्स रैकेट पकड़ा था, जिसमें कुछ महिलाएं और युवक शामिल थे और ऐसी छापा मार कार्रवाई आगे भी की जाएगी, फिलहाल पुलिस ने चार महिलाएं और दो युवकों के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

उप मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 7 दिसम्बर, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने निर्माणाधीन रीवा सर्किट हाउस का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि सभी शेष कार्य 11 दिसंबर तक पूरा किया जाना सुनिश्चित करायें. उन्होंने बताया कि आगामी 12 […]

You May Like