ट्रक ने कुचला, एक की मौत, दो घायल

शहपुरा टोल नाका के पास हुआ हादसा
जबलपुर: शहपुरा टोल नाका के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटर सायकिल सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरार हो गया।पुलिस के मुताबिक सोनू बनाफर 30 वर्ष निवासी ग्राम मेघ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने साले नारायण लडिय़ा एवं गांव मोहल्ले के रिश्ते के साले चंदन चैाधरी (लडिय़ा) के साथ ग्राम बिलखरवा शहपुरा श्राद्ध के कार्यक्रम में चंदन चौधरी की मोटर सायकल से गये थे.

बिलखरवा से तीनो मोटर सायकल से अपने घर ग्राम मेघ आ रहे थे मोटर सायकल चंदन चौधरी चला रहा था शाम लगभग 6-30 बजे शहपुरा टोल नाका से थोड़ा आगे पहुॅचे तभी पीछे से आ रहा ट्रक मोटर सायकल में पीछे से टक्कर मार दिया जिससे तीनों गिर गये एक्सीडेण्ट से चंदन चौधरी को सिर एवं शरीर में गम्भीर चोट आयी उसे दाहिने पैर हाथ एवं साले नारायण लडक़ो को भी शरीर में कई जगह चोट आयी है। 108 एम्बुलेंस से सभी को सरकारी अस्पताल शहपुरा में इलाज हेतु भिजवाया जहां डाक्टर ने चंदन चोधरी को चैक कर मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Next Post

निर्माणाधीन धार्मिक स्थल तोडऩे पहुंचे हिंदूवादी संगठन

Fri Sep 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जमकर किया हंगामा, पुलिस से झूमाझटकी   जबलपुर: रांझी क्षेत्र में निर्माणाधीन धार्मिक सथल को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल […]

You May Like