‘गाजा में वास्तविक बदलाव के लिए काम कर रहा है ऑस्ट्रेलिया’

कैनबरा, 10 सितंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग ने कहा है कि गाजा की स्थिति में वास्तविक बदलाव देखने के लिए दबाव बनाने के वास्ते ब्रिटेन सहित कई साझेदारों के साथ काम कर रहा है।

‘द गार्डियन ऑस्ट्रेलिया’ ने मंगलवार को बताया कि विदेश मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने 2024 की शुरुआत में यह स्पष्ट कर दिया था कि इजरायल को वस्तुओं का निर्यात करने के परमिट के आवेदन की स्वीकृति केवल मरम्मत की आवश्यकता वाली वस्तुओं के लिए दी गयी है।

ब्रिटिश विदेश सचिव डेविड लैमी ने सितंबर की शुरुआत में एक समीक्षा के बाद इजरायल को 30 हथियार निर्यात लाइसेंस निलंबित कर दिए थे। निलंबन से पहले की गयी समीक्षा में यह स्पष्ट जोखिम जताया गया था कि हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन करने के लिए किया जा सकता है।

गार्जियन ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इजरायल को हथियारों के निर्यात पर अंकुश लगाने के ब्रिटेन के फैसले का स्पष्ट रूप से समर्थन किया है, जिससे उसके अमेरिका के साथ मतभेद की आशंका प्रबल हो गयी है। बताया जा रहा है कि अमेरिका ने इस कदम के खिलाफ ब्रिटेन को निजी तौर पर चेतावनी दी थी।

 

Next Post

मंडाविया ने पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए की नगद पुरस्कारों की घोषणा

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 10 सितम्बर (वार्ता) केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। आज यहाँ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में […]

You May Like