लखनऊ (वार्ता) रिहैब के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से जुड़ने वाले मध्यम तेज गेंदबाज आकाशदीप ने गुरुवार को कहा कि वह टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं।
मुबंई इंंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर आकाशदीप ने कहा “मै पूरी तरह फिट हूं और टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने को बेकरार हूं। चोट के कारण मै टीम के साथ ज्यादा समय नहीं बिता सका हूूं मगर टीम प्रबंधन के सहयोग से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करुंगा। एनसीए में चोट से रिकवरी की प्रक्रिया काफी अलग होती है। मुझे भी नहीं पता था कि दो अप्रैल को टीम से जुड़ने का निर्देश मिल जाएगा।”
एलएसजी की पिछली दो हारों को तूल न देने की वकालत करते हुये उन्होने कहा “ जहां तक एलएसजी का सवाल है तो अभी तक टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरे ख्याल से हमारा गेंदबाजी विभाग 250 के करीब स्कोर भी बचा सकता है। मेंटर के रूप में जहीर खान से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। अगले दो माह मेरे लिए काफी अहम रहेंगे।”