जीतू राठौड़ के टिकट के पीछे मालिनी

सियासत

इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 में उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव के लिए भाजपा के कई दिग्गजों के बीच घमासान मचा हुआ था, लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने मंगलवार को इसका पटाक्षेप कर दिया, पार्टी ने यहां से विधायक मालिनी गौड़ के समर्थक जितेंद्र सिंह राठौर को उम्मीदवार बनाया है. जल संकट के समय टैंकर के जरिए पेयजल व्यवस्था करने के लिए जितेंद्र राठौर को ख्याति हासिल है. वो इस वार्ड के मैदानी कार्यकर्ता हैं. सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महानगर इकाई भी राठौर का ही टिकट चाहती थी लेकिन महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पूर्व पार्षद भारत पारख का टिकट मांगा था. भारत पारख महापौर के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में काम कर चुके हैं. महापौर और विधायक अपने समर्थन के टिकट के लिए अड़े हुए थे.

आखिरकार संगठन ने क्षेत्र क्रमांक 4 की राजनीतिक स्थिति को देखते हुए मालिनी गौड़ की सिफारिश को महत्व दिया. इंदौर के पश्चिमी क्षेत्र का यह वार्ड धनाढ्य लोगों की बस्ती माना जाता है. गुमाश्ता नगर और उसके आसपास के क्षेत्र इसी वार्ड में आते हैं.करीब 40 हज़ार वोटर्स वाले इस लंबे चौड़े वार्ड के लिए दावेदार तो बहुत रहे लेकिन मामला नेताओं की पसंद पर आकर टिक गया था. कांग्रेस के हाल तो इस वार्ड में बेहाल ही हैं. लेकिन भाजपा में इस मामले में घमासान मचा हुआ था. एक वार्ड में तीन धुरंधर नेताओं में परस्पर होड़ मची है कि टिकट हमारे कोटे से आये. ये तीन नेता है इलाके की विधायक मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव. दरअसल,यहां के पार्षद कमल लड्डा के असामयिक निधन से उपचुनाव की नोबत आई हैं.

लड्डा परिवार ही यहां बीते एक-डेढ़ दशक से यहां पार्षद का टिकट पा रहा है. इस बार भी इसी परिवार के पुत्र अभिषेक का नाम टिकट की दौड़ में अव्वल था. लेकिन 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘फ्रेश ब्लड’ बयान के बाद अभिषेक पर वंशवाद का ठप्पा लग गया. पहले बड़ी मम्मी, फिर पिता और अब बेटे को टिकट… की उलझन की वजह से विधायक कैम्प के इस तयशुदा से नाम को पीछे हटना पड़ा. इस वार्ड में माहेश्वरी समाज के मतदाताओं की काफी संख्या है. गोविंद मालू, गोपाल मालू और कमल लड्डा के निधन के बाद भाजपा की राजनीति में समाज का प्रतिनिधित्व शून्य हो गया हैं. ऐसे में समाज जनों की मांग थी कि वार्ड 83 का टिकट माहेश्वरी समाज के नेता को मिलना चाहिए. समाज ने इस मामले में इलाके की विधायक को पत्र भी दिया था.

समाज के 5 हजार के लगभग वोट बताए जा रहे हैं. भाजपा के उम्मीदवार राठौर पुराने कार्यकर्ता है और पानी के टैंकर के लिए जाने जाते हैं. वे इस क्षेत्र में तब से काम कर रहे है जब यहां से गौड़ परिवार के कुंवर लोकेंद्र सिंह राठौड़ पार्षद थे. सांसद शंकर लालवानी का वैसे तो नाता लड्डा परिवार से जुड़ा है लेकिन सूत्र बताते है कि वे इस मर्तबा यहां से जैन समाज का टिकट मांग रहे थे. सांसद के दावे के पीछे करीब 7 हजार वोट समाज के बताए जा रहे हैं. सांसद की तरफ से कपिल जैन का नाम आगे बढ़ाने की जानकारी सामने आई. कपिल फ़िलहाल सांसद के नगर निगम के प्रतिनिधि है और एक तरह से सभी 85 वार्डो में दख़ल है लेकिन वे वार्ड 83 में आना चाहते थे. बहरहाल, प्रदेश नेतृत्व ने विधायक की सिफारिश को तवज्जो दी है.

Next Post

गौड़ समर्थक जीतू राठौर को टिकट

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस में कल तय होगा नाम इंदौर: भाजपा ने शहर के वार्ड 83 के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. कांग्रेस में नाम अभी तय नहीं हुआ है और कल तक कांग्रेस का नाम भी […]

You May Like