भोपाल, 14 नवंबर. कोतवाली पुलिस ने जुमेराती के एक दुकानदार के खिलाफ काफी राईट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दुकानदार द्वारा ब्रांडेड कंपनी गोगो के नाम पर लोकल कंपनी के सिगरेट के खाली रैपर बेच रहा था. पुलिस ने दुकान से करीब 35 हजार रुपये कीमत का माल भी जब्त किया है. उपनिरीक्षक माधव सिंह परिहार ने बतााय कि अधिकृत एजेंसी द्वारा कुछ दुकानों पर ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि जुमेराती स्थित पंकज कोटवानी की दुकान पर ब्रांडेड कंपनी गोगो के नाम पर लोकल कंपनी के सिगरेट के रैपर बेचे जा रहे हैं. बुधवार की दोपहर पुलिस टीम ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की तो गोगो कंपनी के नाम की पंद्रह पेटी सिगरेट के रैपर जब्त हुए. जब्त हुए सामान की कीमत करीब पैंतीस हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने दुकानदार पंकज के खिलाफ कापी राईट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस कार्रवाई से पान मसाला बेचने वाले व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.