दुकानदार के खिलाफ कापी राईट एक्ट का केस दर्ज 

भोपाल, 14 नवंबर. कोतवाली पुलिस ने जुमेराती के एक दुकानदार के खिलाफ काफी राईट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. दुकानदार द्वारा ब्रांडेड कंपनी गोगो के नाम पर लोकल कंपनी के सिगरेट के खाली रैपर बेच रहा था. पुलिस ने दुकान से करीब 35 हजार रुपये कीमत का माल भी जब्त किया है. उपनिरीक्षक माधव सिंह परिहार ने बतााय कि अधिकृत एजेंसी द्वारा कुछ दुकानों पर ब्रांडेड के नाम पर नकली सामान बेचने की शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि जुमेराती स्थित पंकज कोटवानी की दुकान पर ब्रांडेड कंपनी गोगो के नाम पर लोकल कंपनी के सिगरेट के रैपर बेचे जा रहे हैं. बुधवार की दोपहर पुलिस टीम ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की तो गोगो कंपनी के नाम की पंद्रह पेटी सिगरेट के रैपर जब्त हुए. जब्त हुए सामान की कीमत करीब पैंतीस हजार रुपये बताई गई है. पुलिस ने दुकानदार पंकज के खिलाफ कापी राईट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस इस कार्रवाई से पान मसाला बेचने वाले व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

Next Post

बाल दिवस पर बच्चों को कराई चिड़ियाघर की सैर

Thu Nov 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर/ बाल दिवस के अवसर पर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को चिड़ियाघर की सैर कराई गई। काल्पिब्रिज मुरार स्थित सीडब्ल्यूएसएन बालिका छात्रावास एवं नेताजी सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास के बच्चों को गांधी प्राणी उद्यान की सैर कराई […]

You May Like