टेक्सास (वार्ता) त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी यूएस ओपन 2024 बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला युगल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई।
गुरुवार को अमेरिका में टेक्सास के फोर्ट वर्थ कन्वेंशन सेंटर में खेले गये मुकाबले में त्रिशा-गायत्री की भारतीय जोड़ी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद विश्व नंबर 83 सीह पेई शान और हंग एन-त्ज़ु को 16-21, 21-11, 21-19 से हराया।
भारतीय जोड़ी को 16 ऑफ राउंड के मुकाबले में अपने विरोधियों को हराने में 54 मिनट लगे।
क्वार्टरफाइनल में त्रिशा-गायत्री का मुकाबला रुई हिरोकामी और जापान की युना काटो से होगा।
वहीं प्रियांश राजावत भी चीनी ताइपे के हुआंग यू काई को हराकर पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
प्रियांश ने अपने प्रतिद्वंद्वी को 35 मिनट में 21-18, 21-16 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया।
क्वार्टरफाइनल में प्रियांशु का मुकाबला चीन के लेई लान शी से होगा।
इस बीच, भारत की मालविका बंसोड़ ने दूसरे दौर में चेक गणराज्य की टेरेज़ा स्वाबिकोवा को 15-21, 21-19, 21-14 से हराया।
58 मिनट तक चले मैच में मालविका ने तीन गेम के रोमांचक मुकाबले में टेरेजा को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टरफाइनल में उनका मुकाबला दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर से होगा।
पुरुष युगल स्पर्धा में, कृष्णा प्रसाद गर्गा और के साई प्रतीक की जोड़ी को दूसरे राउंड में 70 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिका के चेन झी यी और प्रेस्ली स्मिथ से 17-21, 21-19, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।