राजामौली को पसंद आयी कल्कि 2898 एडी

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने फिल्मकार एसएस राजामौली को कल्कि 2898 एडी बेहद पसंद आयी है।

नाग अश्विन द्वारा निर्देशित, कल्कि 2898 एडी में अमिताभ बच्चन, कमल हसन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई शानदार कलाकार हैं।

वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित यह फिल्म 27 जून दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है।
इस फिल्म का थिएटर में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
एसएस राजामौली ने अपना रिव्यू इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है।

राजामौली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म कल्कि 2898 एडी का पोस्टर शेयर किया है।
इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘कल्कि 2898 एडी’ की काल्पनिक दुनिया बनाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया।

इसने मुझे अपनी अविश्वसनीय सेटिंग के साथ अलग-अलग दुनिया में पहुंचा दिया।
‘डार्लिंग (प्रभास) ने अपनी टाइमिंग और सहजता से इसे बेहतरीन बना दिया।
‘अमिताभ जी, कमल सर और दीपिका का शानदार सहयोग देखने को मिला।
फिल्म के आखिरी 30 मिनट मुझे बिल्कुल एक नई दुनिया में ले गए।
नागी और वैजयंती की पूरी टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई।

Next Post

सुपरस्टार सिंगर 3 में, गीता कपूर ने खुशी नागर की तारीफ की

Sat Jun 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न के शो सुपरस्टार सिंगर 3 में, गीता कपूर ने खुशी नागर की तारीफ करते हुए कहा, खुशी, जब आप परफ़ॉर्म करेंगी तो मैं आपकी बैकग्राउंड डांसर बनना पसंद करूंगी। इस वीकेंड, सोनी […]

You May Like