जबलपुर: कैंट एवं पनागर थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग सडक़ हादसों में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। पनागर पुलिस ने बताया कि विजय चौधरी निवासी दमोहनाका ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसका भाई राजकमल चौधरी अपनी मोटर सायकिल में इलायची बाई को बैठकर काम पर ग्राम बघौडा जा रहा था ग्राम बरोदा शासकीय स्कूल के पास क्रार क्रमंाक एमपी 34 सीए 0839 के चालक ने टक्कर मार दी।
भाई राजकमल एंव इलायची बाई को चोट आ गई। इसी प्रकार कंैट पुलिस ने बताया कि हर्ष कटारिया 18 वर्ष निवासी व्हीएफजे बाल्मीकी कालोनी रांझी का टैगोर गार्डन के पास सडक़ हादसे का शिकार हो गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।