कोलकाता, 1 जून (वार्ता) भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी टी20 विश्व कप मैचों की तैयारी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की क्षमता पर भरोसा जताया है।
खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आक्रामक दृष्टिकोण के महत्व पर जोर देते हुये गांगुली ने शनिवार को कहा “ हमें उम्मीद है कि टीम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।”
उन्होंने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की सलाह दी और टी20 क्रिकेट में छक्के मारने के महत्व पर जोर दिया। उन्हाने कहा “ जो टीम सबसे ज्यादा छक्के मारेगी वह जीतेगी। और भारत का हर बल्लेबाज लंबे छक्के मार सकता है। रोहित (शर्मा), विराट (कोहली), (ऋषभ) पंत, संजू (सैमसन), (शिवम) दुबे, (हार्दिक) ) पंड्या और जिस टीम में सूर्या (सूर्यकुमार यादव) हैं, क्या वे कमजोर पक्ष हो सकते हैं।”
उन्होंने टी20 क्रिकेट की अप्रत्याशितता पर ध्यान दिया, जहां कोई भी टीम शीर्ष पांच में पहुंचने की क्षमता रखती है।