कीव, 01 जून (वार्ता) रूस ने यूक्रेन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों पर 53 मिसाइलें दागी हैं और 47 ड्रोन हमले किये हैं।
यूक्रेनी वायु सेना ने शनिवार को बताया कि रूस की ओर से शुक्रवार देर रात दागे गये 46 ड्रोन और 35 मिसाइलों को रोका गया।
देश की सरकारी ऊर्जा कंपनी उक्रेनेर्गो के अनुसार इस हमले से यूक्रेन के पांच क्षेत्रों में ऊर्जा के बुनियादी ढांचे और यहां की सबसे बड़ी निजी ऊर्जा कंपनी डीटीईके के दो थर्मल पावर प्लांट को नुकसान पहुंचा तथा उनके उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये।
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, मई के अंत तक रूसी हमलों में यूक्रेन की बिजली उत्पादन क्षमता का लगभग 40 प्रतिशत भाग नष्ट हो गया है।