बैतूल, 04 अप्रैल मध्यप्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया।
बैतूल में दूसरे चरण में मतदान होना है। इसी क्रम में आज श्री उइके ने अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ यादव के साथ मंत्री विजय शाह, लोकसभा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक व विधायक हेमंत खंडेलवाल और पूर्व मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे।
इसके पहले डॉ यादव ने एक चुनावी सभा को भी संबोधित किया।