गडकरी ने वित्त मंत्री से बीमा पॉलिसी प्रीमियम पर जीएसटी हटाने पर विचार करने का किया अनुरोध

नयी दिल्ली, 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण को एक पत्र लिखकर जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) हटाने के सुझाव पर प्राथमिकता के साथ विचार करने का आग्रह किया है।

श्री गडकरी ने वित्त मंत्री को लिखा है कि उन्हें नागपुर मंडल के भारतीय जीवन बीमा निगम कर्मचारी संघ ने एक ज्ञापन प्रस्तुत किया है जिसमें जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी प्रीमियम पर जीएसटी हटाने सहित जीवन बीमा क्षेत्र के बारे में कई सुझाव और सिफारिशें की गयी हैं। उन्होंने इन मामलों पर सहयोग करने का आग्रह किया है।

श्री गडकरी ने लिखा है, “यूनियन द्वारा उठाया गया मुख्य मुद्दा जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा प्रीमियम पर जीएसटी हटाने का मुद्दा है।” उन्होंने लिखा है कि दोनों मामलों में प्रीमियम पर 18 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है। जीवन बीमा पर जीएसटी लगाने का मतलब जीवन की अनिश्चितता से बचाव के लिये गये प्रीमियम पर ‘कर’ लगाना है।

सड़क परिवहन मंत्री ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम के नागपुर मंडल की कर्मचारी यूनियन का मानना है कि लोग जीवन बीमा पॉलिसी इसलिये खरीदते हैं, ताकि वे जीवन के अनिश्चितताओं के आगे कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकें, ऐसे में उन पर ‘कर’ नहीं लगना चाहिए।

यूनियन ने श्री गडकरी को दिये गये ज्ञापन में यह भी कहा है कि स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर 18 प्रतिशत दर से जीएसटी लगाने के कारण इस कारोबार का विस्तार प्रभावित हो रहा है इसलिये उन्होंने इसे भी हटाने की मांग की है।

श्री गडकरी ने वित्त मंत्री को लिखा है कि यूनियन ने पत्र में जीवन बीमा के माध्यम से बचत पर कर में भेदभाव, स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर आयकर में कटौती और सरकारी क्षेत्र की साधारण बीमा कंपनियों के पुनर्गठन का भी मुद्दा उठाया है।

श्री गडकरी ने वित्त मंत्री से अनुरोध किया है कि वह जीवन बीमा और स्वास्थ बीमा प्रीमियम पर जीएसटी के कारण वृद्धि नागरिकों के समक्ष उत्पन्न होने वाली जटिलताओं जैसे मुद्दों की विधिवत पुष्टि करते हुये, ज्ञापन में दिये गये मुद्दों पर प्राथमिकता से विचार करें।

Next Post

श्रीजा ओलंपिक टेटे स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में

Wed Jul 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 31 जुलाई (वार्ता) भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर की जियान झेंग पर 4-2 से जीत दर्ज करते हुए पेरिस ओलंपिक के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश […]

You May Like