और कई सुविधाओं से सजेगा खजराना गणेश मंदिर

मंदिर का मास्टर प्लान तैयार, स्मार्ट सिटी के द्वारा होगा काम

31 करोड़ रुपए से होगी कई व्यवस्थाएं दुरुस्त

इंदौर: देश और प्रदेश के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान तैयार हो गया है. इसके तहत मंदिर में 31 करोड़ रुपए खर्च कर कई नई सुविधाएं दी जाएगी. मास्टर प्लान  का पूरा काम स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जाएगा.शहर के खजराना गणेश मंदिर का मास्टर प्लान प्रबंध समिति ने तैयार कर लिया है. मंदिर परिसर में चारों तरफ नए सिरे से विकास होगा, जिसमें प्रवेश द्वार से लेकर दर्शन करने तक विशेष व्यवस्थाएं निर्मित होगी.

पार्किंग में सीमेंट ब्लॉक्स और नया मेकेनाइज्ड पार्किंग का निर्माण किया जाएगा. मुख्य मंदिर के गर्भ गृह के आसपास का लेवल नीचे करके नए आकर्षक फ्लोरिंग किया जाएगा. चलित दर्शन के लिए नए रैम्प बनाकर एक साथ कई लोगों को आसानी से दर्शन करने की व्यवस्था होगी. साथ ही तीन मंदिरों का जीर्णोद्धार का काम भी होगा. इसके अलावा मंदिर परिसर दर्शन कॉरिडोर पर शेड निर्माण होगा, ताकि गर्मी और बारिश में दर्शनार्थियों को परेशानी नहीं हो और सुगम दर्शन हो सके.

विभिन्न चरणों में होगा विकासः दिव्यांक सिंह
स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांकसिंह ने बताया कि खजराना गणेश मंदिर के विकास का मास्टर प्लान इंप्लीमेंट करने का काम स्मार्ट सिटी को दिया गया है. स्मार्ट सिटी द्वारा विभिन्न चरणों में मंदिर का विकास कार्य होगा.

प्रमुख बिंदुः एक नजर में
– मंदिर में दर्शनार्थियों के सुगम दर्शन हेतु वर्तमान लेवल को 2 फीट नीचे कर ,सुंदर स्टोन क्लैडिंग,फ्लोरिंग, और कंडीशनर, डेकोरेटिव लाइटिंग कर सुंदर करना।
– दर्शन कॉरिडोर : दो मंजिला कॉरिडोर जिसमें रैंप की व्यवस्था सहित तीन से चार लेन की जिकजैक फॉर्म के पैसेज , कॉलम पर सुंदर स्टोन क्लैडिंग, क्लॉक रूम आदि का निर्माण किया जाएगा
– शेड वर्कः वर्तमान में प्रसाद दुकानों के पैसेज में दर्शनार्थियों हेतु टॉन्सिल शेड का काम, एंटी स्कीट फ्लोरिंग , मोबाइल व शू स्टेशन, दुकानों का समान एलिवेशन
– एंट्रेंस गेटः स्टोन क्लैडिंग से भव्य प्रवेश द्वार पेडेस्टियन लाइटिंग
– डेब्यूप्लेंट ऑफ पार्किंग विद लैंसडकैपिंग
– फैसिलिटी सेंटर
– तीन मंदिर का जीर्णोद्धार
– मैकेनाइज्ड पार्किंग
– कमर्शियल दुकानें
– लाइट एंड साउंड का प्रोग्राम
– अन्य विविध रखरखाव के काम

Next Post

कांगेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू गिरफ्तार

Wed Nov 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर: कांगेस नेता सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नीटू विजयपुर बिधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की चुनावी कमान सभाले हुए हैं . पुलिस की इस कार्यवाई के विरोध में श्योपर […]

You May Like