बच्चों ने कमिश्नर को सुनाया पहाड़ा

कमिश्नर ने मावि गुलहरिया का किया निरीक्षण

नवभारत न्यूज

चितरंगी 8 अगस्त। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जमोद एवं आईजी एमएस सिकरवार ने अपने एक दिवसीय जिले के भ्रमण के दौरान तहसील चितरंगी क्षेत्रांतर्गत के शामावि गुलहरिया का निरीक्षण किया।

कमिश्नर ने शिक्षको एवं छात्रों से पठन पठान की जानकारी ली गई। उन्होंने बच्चों से पाठ वाचन कराया। बच्चों ने संभागीय कमिश्नर को पहाड़ा सुनाया। उन्होंने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल करायें । विद्यालय परिसर में स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन तैयार किया जा रहा था। संभागीय कमिश्नर ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से मध्यान्ह भोजन के प्रति दिवस के मीनू सहित खाद्यान्न आपूर्ति एवं वितरण की जानकारी ली। संभागीय कमिश्नर ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिये कि विद्यालय के दिवाल में प्रति दिवस बच्चों को दिये जाने वाले मीनू को अंकित करायें। उन्होंने मीनू के आधार पर ही प्रति दिवस बच्चों को गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन वितरण करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने चितरंगी क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी से राजस्व महाअभियान के प्रगति की जानकारी ली । भ्रमण के दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, एसडीएम, एसडीओपी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

भारतीय उच्चायोग ने भारतीय नागरिकों की सुरक्षित सीमा तक पहुंचाया

Thu Aug 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 08 अगस्त (वार्ता) भारतीय उच्चायोग ने बंगलादेश सेना एवं प्रशासन के अधिकारियों के साथ समन्वय में भारतीय नागरिकों को सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने की सुविधा प्रदान की है। सूत्रों के अनुसार मिशन ने परिवहन और आवाजाही […]

You May Like