पुलिस से सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारियों को दी विदाई

*आपकी सेवाओं के लिए पुलिस विभाग सदैव ऋणी रहेगा: एसपी धर्मवीर*

ग्वालियर। एसपी धर्मवीर सिंह द्वारा रविवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को विदाई के समय प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर एएसपी अशोक सिंह जादौन, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार पुलिस लाइन ग्वालियर, सूबेदार अनुपम भदौरिया, मुख्य लिपिक आरडी सुलैया सहित कार्यालयीन स्टाफ एवं सेवानिवृत्त हुए पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी व उनके परिजन उपस्थित रहे।

रविवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार में पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे 12 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के लिये विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसपी धर्मवीर द्वारा पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई दी गई।

एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से नौकरी के दौरान उनके अनुभवों को भी साझा किया। इस अवसर पर धर्मवीर ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों से उनके भविष्य के कार्यकलापों के बारे में जाना तथा उनको सेवानिवृत्त उपरांत स्वयं को सामाजिक कार्यो में व्यस्त करने की सलाह दी जिससे अभी तक रही व्यस्तता की दिनचर्या से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि आपके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं के लिये पुलिस विभाग सदैव आपका ऋणी रहेगा, आपका और हमारा सौभाग्य है कि हमें बर्दी मिली है इसलिये हमे सदैव मेहनत व ईमानदारी से अपना कार्य करना चाहिए क्योंकि पुलिस विभाग से समाज को बहुत अपेक्षाएं होती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर एसपी धर्मवीर ने सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनकी सेवाकाल के दौरान किये गये कार्यो की जानकारी ली गई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रही डीएसपी शैलजा गुप्ता ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया और अन्य सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने भी सेवा के दौरान के अनुभवों को साझा किया गया।

ये हुए सेवानिवृत

सेवानिवृत होने वाले पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगणों में एएसपी शैलजा गुप्ता, उनि. सुरेश सिंह कुशवाह, उनि. रामनारायण, उनि. बृजनरेश सिंह परिहार, सउनि. शिवअवतार गुर्जर, प्र.आर. गजेन्द्र सिंह राठौर, प्र.आर. रामनाथ जाटव, प्र.आर. विनोद सिंह वैश्य, प्र.आर. आसिफ सिद्दीकी, प्र.आर. श्रीराम सविता, प्र.आर. सतीश तिवारी, प्र.आर. प्रमोद शर्मा आदि शामिल थे।

Next Post

शिक्षिका को लूटने वाले स्टेशन के वेटिंग रूम में नजर आए

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर. सिटी सेंटर में स्कूटी सवार शिक्षिका उपजीत मिश्रा को लूटने वाले लुटेरे रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में नजर आए है। यहां रात से सुबह तक लुटेरे बैठे थे इसके बाद स्टेशन से बाहर निकले फिर […]

You May Like