रुपया 24 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

मुंबई 06 नवंबर (वार्ता) रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के दावे से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई जबरदस्त तेजी के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 24 पैसे का गोता लगाकर 84.34 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 84.10 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरूआती कारोबार में रुपया 13 पैसे की भारी गिरावट के साथ 84.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान आयातकों एवं बैंकरों की लिवाली से 84.34 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर तक लुढ़क गया और इसी स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बिकवाली होने से यह 84.16 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

Next Post

धान खरीद में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं: योगी

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 06 नवम्बर, (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान खरीद प्रक्रिया को पूरी तत्परता एवं पारदर्शिता के साथ संचालित करने के निर्देश दिए और कहा कि धान खरीद में […]

You May Like

मनोरंजन