राशिफल-पंचांग : 12 नवम्बर 2024

पंचांग 12 नवम्बर 2024:-
रा.मि. 21 संवत् 2081 कार्तिक शुक्ल एकादशी भौमवासरे दिन 12/27, उत्तराभाद्रपद नक्षत्रे रात 3/28, हर्षण योगे शाम 5/33, विष्टि करणे सू.उ. 6/35 सू.अ. 5/25, चन्द्रचार मीन, पर्व- प्रबोधिनी एकादशी व्रत, शु.रा. 12,2,3,6,7,10 अ.रा. 1,4,5,8,9,11 शुभांक- 5,7,1.

—————————————————

आज जिनका जन्म दिन है-
उनका आगामी वर्ष- मंगलवार 12 नवम्बर 2024
वर्ष के प्रारंभ में परिश्रम करना पड़ेगा. वरिष्ठ अधिकरियों का सहयोग रहेगा. आर्थिक लाभ होगा. व्यर्थ वाद विवाद होगा. मित्र के कारण कार्यो में बाधायें आ सकती है. वर्ष केमध्य में पारिवारिक शारीरिक और मानसिक चिन्ता रहेगी. वर्ष के अन्त में शासन से लाभ का योग है. व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. स्वास्थ्य में सतर्कता बांछनीय.

मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को पारिवारिक परेशानियों में वृद्धि होगी. वृषभ और तुला राशि के व्यक्तियों को शासन से लाभ प्राप्त होगाा कर्क राशि के व्यक्तियोंको मित्र के कारण कार्यो में बाधा प्राप्त हो सकती है. सिंह राशि के व्यक्तियों को स्वजनों से मतभेद हो सकता है. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को धार्मिक कार्यो में संलग्नता रहेगी. मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को लाभ प्राप्त होगा. वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को कष्ट और मानसिक चिन्ता रहेगी.

—————————————————

आज का भविष्य- मंगलवार 12 नवम्बर 2024
आज जन्म लिये बालक का फल-
आज जन्म लिया बालक चंचल तथा मिलनसार होगा, नेतृत्व करने का गुण रहेगा, किसी तरह की उच्च शिक्षा प्राप्त करेगा, परिश्रमी होगा, माता पिता की ओर विशेष ध्यान देगा, यात्रा का शौकीन होगा, नौकरी करते हुये व्यवसाय भी करेगा.

—————————————————

मेष- उच्चाधिकारियों के मेलजोल से काम बनेगा, लाभकारी योजना सामने आयेगी, आकस्मिक खर्च में वृद्धि होगी, परिश्रम अधिक करने से अच्छी सफलता मिलेगी.

वृषभ- घरेलू आयोजन में खुशी होगी, नये लोगों के साथ रमणीक स्थल की सैर होगी, शुभ संदेश मिलेगा, मनोबल में वृद्धि होगी, साहस पराक्रम में वृद्धि होगी.

मिथुन- अपनों का कार्य करवाने के लिये भागदौड़ करना पड़ेगी, राजनैतिक क्षेत्र में सफलता का योग है, अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. दिनचर्या अनियमित रहेगी.

कर्क- धन की कमी से योजना खटाई में पड़ सकती है, वैभव के सामान पर भारी खर्च संभव है, शुभ समाचार मिलेंगे, अनपेक्षित आगन्तुकों के आने से खर्च में वृद्धि होगी.

सिंह- बुजुर्गो की मदद से पारिवारिक समस्या हल होगी, घरेलू आयोजन में भाग लेंगे, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें, व्यर्थ विवाद हो सकता है, यश मिलेगा.

कन्या- प्रापर्टी सबंधी मामले हल होंगे, लाभदायी कारोबारी प्रस्ताव मिलेंगे, गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें, निजी कार्यो की सराहना होगी.

तुला- परिजनों के साथ मौजमस्ती में समय व्यतीत होगा, आय के नये स्त्रोत मिलेंगे, कोर्ट कचहरी के कार्य पूरे होंगे, परिश्रम की अधिकता रहेगी.

वृश्चिक- सकारात्मक सोच और धैर्य से मुश्किल हालत पर काबू पा लेंगे, धार्मिक यात्रा का योग है, लेखन अध्ययन एवं कार्यो में रूचि रहेगी, स्वास्थ्य संबंधी चिन्तायें दूर होंगी.

धनु- अध्ययन के कार्यो में बेहतर परिणाम मिलेंगे, जोखिम के कार्यो से बचें, रोगी की चिन्ता रहेगी, पारिवारिक आनन्द की प्राप्ति, मानसिक सन्तोष रहेगा.

मकर- लोग भ्रमित कर धोखा दे सकते हैं, सतर्कता रखें, उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी, अतिथि आगमन का योग है. पुरूषार्थ में वृद्धि होगी.

कुम्भ- सपर्को का लाभ उठाने में सफल होंगे, उन्नति के अवसर मिलेंगे, सुख समृद्धि में सन्तोष रहेगा, अचानक धन लाभ होगा.

मीन- जीवनसाथी से मतभेद दूर होंगे, कार्य योजना में सफलता मिलेगी, मन में उत्साह रहेगा, मनोरंजन आदि की सैर होगी.

—————————————————

व्यापार भविष्य-

कार्तिक शुक्ल एकादशी को उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव से गुड़, खांड, जौ, चना, जूट, पाट,बारदाना, देशी, घी, में मंदी होगी, जीरा, धनियां, में घटा-बढ़ी हो सकती है, बाद में नरमी होगी, वायदा विचार मार्केट आज 10 बजकर 44 मिनिट से बने रूख पर व्यापार लाभकारी रहेगा, भाग्यांक 1596 है.

—————————————————

Next Post

धारा 370 लाने का प्रस्ताव पारित होना चिंताजनक

Tue Nov 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पिछले 8-10 दिनों से जम्मू कश्मीर विधानसभा के पहले सत्र में जो कुछ चल रहा है वो बेहद चिंताजनक है. इस मामले में सभी राजनीतिक दलों को विचार करना चाहिए क्योंकि कश्मीर एक संवेदनशील राज्य है, वहां […]

You May Like