भारत, पाक प्रतिनिधिमंडल के साथ 25 ‘संपर्क अधिकारियो’ की नियुक्ति

जम्मू 15 जून (वार्ता) सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) के प्रावधानों से संबंधित 17 से 28 जून तक चलने वाली यात्रा के मद्देनजर शनिवार को भारत और पाकिस्तान के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ 25 संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दौरान कर्तव्य और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी देने के लिए क्रमशः प्रबंध निदेशक, जम्मू-कश्मीर, बिजली विकास निगम, जम्मू तथा श्रीनगर के कार्यालयों को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

विशेष रूप से सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) भारत और पाकिस्तान के बीच एक जल-वितरण संधि है, जो सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों में उपलब्ध पानी का उपयोग करने के लिए विश्व बैंक द्वारा व्यवस्थित तथा बातचीत के आधार पर आधारित है।

Next Post

तिरुमाला मंदिर में रविवार को विशेष 'सहस्र कलशाभिषेक'

Sat Jun 15 , 2024
तिरुमला, 15 जून (वार्ता) आन्ध्र प्रदेश में श्री वेंकटेश्वर स्वामी के पीठासीन देवता की रजत प्रतिकृति, भोग श्रीनिवास मूर्ति का वार्षिक ‘सहस्र कलशाभिषेक’ रविवार को तिरुमला मंदिर में मनाया जाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मंदिर के अंदर बंगारू वकीली में सुबह छह बजे से साढ़े आठ बजे […]

You May Like