दो दिवसीय प्रवास पर चित्रकूट पहुँचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

महाकौशल प्रान्त के अभ्यास वर्ग में हुए शामिल


सतना:चित्रकूट. अपने दो दिवसीय प्रवास पर मंगलवार की सुबह संघ प्रमुख डॉ मोहन भागवत चित्रकूट पहुंचे. पहले दिन उन्होंने महाकौशल प्रान्त के अभ्यास वर्ग के उद्धघाटन सत्र को सम्बोधित किया.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संघ प्रमुख डॉ भागवत सुबह साढ़े तीन बजे झांसी की ओर से चित्रकूट धाम स्टेशन कर्बी पहुँचे. जहां से उन्हें मजबूत सुरक्षा घेरे के बीच सीधे आरोग्यधाम स्थित वैदेही कुटी ले जाया गया.प्रान्त के अभ्यास वर्ग के लिए वहाँ से साढ़े 10 बजे उधमिता विद्यापीठ स्थित दीनदयाल परिसर के राममनोहर लोहिया भवन ले जाया गया.इस दौरान उनका मार्गदर्शन महाकौशल प्रान्त के प्रांत कार्यवाह उत्तम बनर्जी ने किया.

बताया गया है कि इस अभ्यास वर्ग के लिए प्रान्त के 34 जिलों के 10 विभाग के संघ चालको और प्रचारों के अतिरिक्त जिला व महानगर स्तर के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. पूरी तरह से सशुल्क इस अभ्यास वर्ग का पूरा खर्च स्वयंसेवक स्वयं उठायेगे.उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए संघ के सर संघ चालक ने क्या कहा इसकी जानकारी तो नही हो पायी है. फिर भी बताया गया है कि उन्होंने संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर समाज जीवन के लिए जो नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं. उन पर सदस्यों से विचार विमर्श किया.उन्होंने प्रचारकों व पदाधिकारियों से यह अपेक्षा की समाज विरोधी ताकतों से जनता और समाज को सावधान करने के अपने कार्य को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करे.संघ प्रमुख ने घटनाओं का जिक्र कर हमेशा सजग रहने की सलाह दी.
कराया पंचकर्म
संघ प्रमुख ने आरोग्यधाम के टाटा आयुर्वेद चिकित्सालय में सुबह 5 से 8 बजे तक पंचकर्म का प्रथम चरण पूरा किया.इस दौरान चिकित्सालय केचिकित्सा स्टाफ के अतिरिक्त कुछ स्वयंसेवक भी मौजूद रहे.अन्य लोगों का सुरक्षा के चलते प्रवेश वर्जित रहा

Next Post

डेविड वॉर्नर सिडनी थंडर के कप्तान बनाये गये

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिडनी 06 नवंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2024-25 के लिए सिडनी थंडर का कप्तान बनाया गया है। वर्ष 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में गेंद से […]

You May Like

मनोरंजन