उज्जैन। गुरुवार शुक्रवार रात को गश्त पर निकले पुलिस आरक्षक पर तीन बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस हमला करने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
माधवनगर थाने पर पदस्थ आरक्षक आकाश जाटव साथी पुलिसकर्मी विक्रम के साथ रात्रि गश्त कर रहा था। देर रात सडक़ों पर दिखाई देने वाले संदिग्धों की तलाशी ली जा रही थी और पूछताछ चल रही थी। टावर चौक से शहीद पार्क की ओर जाने वाले मार्ग पर निजी अस्पताल के सामने आरक्षक आकाश ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रात 2 बजे के लगभग देखा तो उन्हें रोककर देर रात घूमने का कारण पूछा। साथी पुलिसकर्मी विक्रम दूसरी और पूछताछ के लिए चला गया था। इस बीच आकाश तीनों युवकों से पूछताछ कर रहा था युवक नशे की हालत में थे उन्होंने आरक्षक आकाश से अभद्रता करना शुरू कर दी। वह तीनों को समझा पाता उससे पहले एक बदमाश युवक ने चाकू निकालकर आरक्षक आकाश पर वार कर दिए। साथी पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए लौटता तब तक तीनों भाग निकले थे। आकाश को पेट में गहरा घाव लगा था और वह लहूलुहान हो चुका था तत्काल उसे पुलिस वहान से निजी अस्पताल ले जाएगा जहां उसकी हालत गंभीर होना बताई गई है। आरक्षक पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी लगते ही माधव नगर थाना पुलिस की टीम अस्पताल और मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले तीनों युवक बाइक छोडक़र भागे हैं जिसे पुलिस ने जप्त किया है लेकिन वह चोरी की होना सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस तीनों हमलावरो की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देख रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर ने बताया कि आरक्षक पर हमला करने वालों की तलाश के लिए पांच अलग-अलग टीम बनाई गई है जल्द सबको गिरफ्तार किया जाएगा।