तेंदुलकर की पारी ने दिलायी इंडिया मास्टर्स को जीत

नवी मुंबई, 26 फरवरी (वार्ता) मास्टर ब्लास्टर्स सचिन तेंदुलकर (34) की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया मास्टर्स ने मंगलवार रात इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 में इंग्लैंड मास्टर्स पर नौ विकेट से शानदार जीत हासिल की।

डीवाई पाटिल स्टेडियम में सचिन ने सिर्फ 21 गेंदों पर 34 रनों की तूफानी पारी खेलकर वर्षों पुरानी बल्लेबाजी की याद ताजा कर दी। गुरकीरत सिंह मान के साथ पारी की शुरुआत करते हुए, आठवें ओवर में क्रिस स्कोफील्ड द्वारा आउट होने से पहले तेंदुलकर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया। उनकी पारी का मुख्य आकर्षण पांचवें ओवर में आया, जब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन को निशाने पर लिया। तेंदुलकर ने दूसरी गेंद को बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए भेजा और इसके बाद डीप मिडविकेट और डीप एक्स्ट्रा कवर पर लगातार चौके लगाए।

इससे पहले, इंडिया मास्टर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड मास्टर्स को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 132 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया। मेहमान टीम के लिए डेरेन मैडी ने सर्वाधिक 25 रन बनाए, जबकि धवल कुलकर्णी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए।

जवाब में इंडिया मास्टर्स ने 11.4 ओवर में नौ विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। गुरकीरत पारी के स्टार रहे, उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए, जबकि युवराज सिंह ने 14 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए।

इंडिया मास्टर्स का अगला मुकाबला एक मार्च को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स से होगा, जबकि इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड मास्टर्स का मुकाबला 27 फरवरी को उसी स्थान पर वेस्टइंडीज मास्टर्स से होगा।

Next Post

मालेवार के शतक से विदर्भ मजबूत

Wed Feb 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नागपुर, 26 फरवरी (वार्ता) दानिश मालेवार (138 नाबाद) के शतकीय प्रहार की बदौलत विदर्भ ने बुधवार को यहां रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन बुधवार को केरल के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट पर 254 रन […]

You May Like

मनोरंजन