किराना दुकान से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब जप्त

चितरंगी एसडीएम व तहसीलदार की संयुक्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार, पेशे से अतिथि शिक्षक है आरोपी

चितरंगी: चितरंगी एसडीएम व तहसीलदार के नेतृत्व राजस्व टीम रात्रि गस्त के दौरान गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी अंतर्गत पड़री खुर्द पहुंची। जहां किराना दुकान में रात्रि करीब 10:15 बजे लोगों का भीड़ लगी हुई थी। गाड़ी को देख लोग इधर-उधर भागने लगे। जिससे एसडीएम व तहसीलदार को शक हुआ कि लोग भाग क्यों रहे हैं। उन्होंने वहां पर गाड़ी रोक कर संदिग्ध किराना दुकान की तलाशी ली। जहां पर भारी मात्रा में प्लेन एवं अंग्रेजी मदिरा तथा बियर की बड़ी संख्या में बोतले मिली।

बताया जाता है कि दुकान के संचालक लोलारक पिता सीताराम बैस जो कि पेसे से अतिथि शिक्षक हैं। उनके द्वारा काफी दिनों से किराने की दुकान की आड़ में अवैध शराब की बिक्री की जा रही थी। राजस्व की संयुक्त टीम एवं नौडिहवा पुलिस ने अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी लोलारक पिता सीताराम बैस को गिरफ्तार किया है। मौके पर चितरंगी एसडीएम सुरेश जादव, तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह, नायब तहसीलदार राजेंद्र बंसल एवं महेंद्र कोल, पटवारी रमाशंकर बैस, सौरभ, विवेक, अखिलेश, रमाशंकर सिंह के साथ-साथ नौडिहवा चौकी प्रभारी उदय सिंह करिहार मौजूद रहे। आरोपी लोलारक बैस के विरुद्ध नौडिहवा चौकी में मामला पंजी बद्ध किया गया है राजस्व एवं पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही से अवैध कारोबारीयों में हड़कंप मच गया है

Next Post

डेपसांग में गश्त को लेकर किसी तरह की बाधा नहीं: सेना

Wed Nov 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 06 नवंबर (वार्ता) सेना ने बुधवार को स्पष्ट किया कि भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख के डेपसांग में गश्त के बारे में बनी आम सहमति का पालन कर रहे हैं और किसी भी […]

You May Like