जबलपुर: लार्डगंज थाना अंतर्गत श्रीनाथ की तलैया में बदमाशों ने इंदौर से आए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया इसके बाद सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक प्रांजल जैन 25 वर्ष निवासी अंधेरदेव कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रेडीमेड का व्यवसाय अपने पिता के साथ करता है उसके मामा सौरभ जैन इंदौर में रहते है।
नाना का देहांत होने से इंदौर से अपने घर आये थे बीती रात ट्रेन से मामा सौरभ जैन को इंदौर जाना था वह अपनी कार एमपी 20 सीजे 5747 से जबलपुर रेल्वे स्टेशन छोडऩे के लिये जा रहा था । रात 11 बजे श्रीनाथ की तलैया में मोहल्ले का समीर श्रीवास्तव मिला जिसने गाड़ी रोकी तो और शराब पीने के लिए रूपए मांगने लगा। मना करने पर विवाद करने लगा। पवन श्रीवास्तव ने गले से सोने की चैन खींच लिया, चैन वापस मांगने पर झूमा झपटी की इसके बादं सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने अपने साथी आकाश पटैल के साथ मिलकर मामा पर चाकू से हमला कर चोट पहुंचा दी।