नगर निगम परिषद भवन की तीसरी मंजिल से गिरने पर महिला मजदूर की मौत

निर्माण स्थल पर सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठाता हादसा

इंदौर: शनिवार सुबह नगर निगम के निर्माणाधीन परिषद भवन में बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान 20 वर्षीय महिला मजदूर, अनीता पति दिनेश, तीसरी मंजिल से अनियंत्रित होकर गिर गई। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आने से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है, जहां नगर निगम परिसर में नया परिषद भवन बनाया जा रहा है। वहां शहर के बाहर से आए कई मजदूर काम कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि काम के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। अनीता के गिरने से घटनास्थल पर ही भारी मात्रा में खून बह गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस निर्माणाधीन भवन में हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई मजदूर गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। मृतक अनीता के परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी निर्माण स्थलों पर सख्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की अपील की है।

Next Post

अग्निशमन व्यवस्था पूर्ण नहीं होने पर जीवाजी विश्वविद्यालय को नोटिस

Sat Nov 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: नगर निगम ग्वालियर के फायर अमले द्वारा जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर का निरीक्षण किया गया तथा परिसर में अग्निसुरक्षा एवं फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं होने पर नोटिस जारी किया गया।उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते […]

You May Like