निर्माण स्थल पर सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठाता हादसा
इंदौर: शनिवार सुबह नगर निगम के निर्माणाधीन परिषद भवन में बड़ा हादसा हो गया। निर्माण कार्य के दौरान 20 वर्षीय महिला मजदूर, अनीता पति दिनेश, तीसरी मंजिल से अनियंत्रित होकर गिर गई। सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आने से उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र की है, जहां नगर निगम परिसर में नया परिषद भवन बनाया जा रहा है। वहां शहर के बाहर से आए कई मजदूर काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि काम के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। अनीता के गिरने से घटनास्थल पर ही भारी मात्रा में खून बह गया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई थी। सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब इस निर्माणाधीन भवन में हादसा हुआ हो। इससे पहले भी कई मजदूर गिरकर घायल हो चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। मृतक अनीता के परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी निर्माण स्थलों पर सख्त सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने की अपील की है।